अवाम बदहाल नेता मालामाल; भारत के सांसदों से दुगुना हुआ पाकिस्तानी सांसदों का वेतन और भत्ता
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2642345

अवाम बदहाल नेता मालामाल; भारत के सांसदों से दुगुना हुआ पाकिस्तानी सांसदों का वेतन और भत्ता

Pakistani parliamentarians Salary get Double:  देश के खराब आर्थिक हालत के बावजूद भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के सांसदों ने वेतन दोगुना करने के लिए विधेयक पारित किया है, जिसके बाद उनका वेतन और भत्ता भारत के सांसदों से भी दोगुना ज्यादा हो जाएगा.

अवाम बदहाल नेता मालामाल; भारत के सांसदों से दुगुना हुआ पाकिस्तानी सांसदों का वेतन और भत्ता

इस्लामाबाद: पाकिस्तान इस वक़्त अपने सबसे खराब आर्थिक संकट के दौर से गुज़र रहा है. सरकार का खर्चा- पानी भी विदेशों से लिए गए क़र्ज़ से चल रहा है. देश में महंगाई अपने चरम सीमा पर है. आटे और खाने पीने की चीज़ों की कीमतें आसमान छू रही है, लेकिन देश के सांसदों ने इसकी परवाह किये बिना अपना वेतन और भत्ता बढ़ा लिया है. 

पाकिस्तान के सांसदों ने मंगलवार को एक बिल पास किया है, जिससे उनका मासिक मानदेय और भत्ता बढ़कर 218,000 पाकिस्तानी रुपये से दोगुना होकर 519,000 पाकिस्तानी रुपये (लगभग 1.62 लाख रुपये) हो गया है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की सांसद रोमिना खुर्शीद आलम ने संसद सदस्यों के वेतन और भत्ते (संशोधन) बिल- 2025 को नेशनल असेंबली में पेश किया था, जिसे बहुमत से पास कर दिया गया. इससे सांसदों के वेतन में 138 फीसदी का भारी इजाफा हो गया है, जो उन्हें संघीय सचिवों के वेतन के बराबर कर देगा. उच्च सदन सीनेट द्वारा पहले ही स्वीकृत किए जा चुके इस बिल पर अब राष्ट्रपति के दस्तखत का इंतजार है. 

इससे पहले, नेशनल असेंबली की वित्त समिति ने 26 जनवरी को नेशनल असेंबली के सदर अयाज सादिक की सदारत में हुई बैठक में इस बिल को मंजूरी दे दी थी. दिलचस्प बात यह है कि न तो पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ से संबंधित विपक्षी सांसदों और न ही किसी ट्रेजरी सांसद ने अपने वेतन में भारी इजाफे पर कोई ऐतराज जताया जबकि देश एक महत्वपूर्ण आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है. 

अभी कुछ दिनों पहले ही सरकार ने आर्थिक संकट से उबरने के लिए अपने रिटायर्ड अफसरों के पेंशन में कमी कर दिया था. सारे प्रमोशन रोक दिए थे. रिटायर होने के बाद कर्मचारियों को पैसे नहीं देना पड़े, इसलिए उनके नौकरी के कार्यकाल बढ़ा दिया गया था, कुछ बड़ी सैलरी वाली नौकरियों में कटौती भी की घी थी.

भारत से ज्यादा हो जाएगा पाकिस्तान के सांसदों का वेतन और भत्ता 
भारत के सांसदों की बात करें तो उन्हें हर महीने 70 हजार रुपये निर्वाचन क्षेत्र भत्ता और लगभग एक लाख रुपया मासिक वेतन मिलता है.  इसके अलावा सांसद को ऑफिस भत्ते के तौर पर हर महीने 60 हजार रुपये मिलते हैं. सांसदों को फ़ोन और अपने इलाके में दौरा करने के लिए कुछ यात्रा भत्ता भी दिया जाता है. पाकिस्तान में सांसदों के वेतन और भत्ते बढ़ने के बाद अब वो भारत के सांसदों से भी ज्यादा वेतन और भत्ता ले पायेंगे. 
 

Trending news