बॉलीवुड अदाकारा तमन्ना भाटिया की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने इस मामले में की पूछताछ
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2477113

बॉलीवुड अदाकारा तमन्ना भाटिया की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने इस मामले में की पूछताछ

Tamannaah Bhatia: ED गुरुवार 17 अक्टूबर को गुवाहाटी दफ्तर में बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा तमन्ना भाटिया से घंटों पूछताछ की. केंद्रीय एजंसी ने उन्हें  HPZ ऐप पर IPL मैचों को अवैध रूप से देखने को बढ़ावा देने के मामले में तलब किया था.  

 बॉलीवुड अदाकारा तमन्ना भाटिया की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने इस मामले में की पूछताछ

Tamannaah Bhatia: बॉलीवुड अदाकारा तमन्ना भाटिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. महादेव बेटिंग ऐप मामले में तमन्ना भाटिया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनसे बैटिंग में मामले में पूछताछ की है. ईडी ने तमन्ना से ये पूछताछ गुवाहाटी दफ्तर में की. रिपोर्ट के मुताबिक, तमन्ना को ईडी ने HPZ ऐप पर IPL मैचों को अवैध रूप से देखने को बढ़ावा देने के इल्जाम में तलब किया था.

तमन्ना भाटिया बीते दिनों फिल्म स्त्री-2 की वजह से सुखिर्यों में थीं, जिसमें उनका गाना आज की रात ट्रेंड में रहा था. भाटिय ने HPZ ऐप में IPL देखने के लिए प्रमोट किया था. वो गुरुवार 17 अक्टूबर को गुवाहाटी में ईडी के सामने दोपहर करीब डेढ़ बजे सामने पेश हुईं.  उनके साथ उनकी मां भी थीं.

 ED ने 497.20 करोड़ रुपये की चल अचल संपत्ति की थी जब्त 
एक्ट्रेस ने कथित तौर पर फेयरप्ले सट्टेबाजी ऐप पर इंडियन प्रीमियर लीग के मैच देखने को बढ़ावा दिया है. 'फेयरप्ले' एक बैटिंग एक्सचेंज प्लेटफॉर्म है, जो अलग-अलग खेल और एंटरनेटमेंट के जरिए से जुआ को बढ़ावा देता है. यह महादेव ऑनलाइन गेमिंग ऐप की सपोर्टिंग एप्लिकेशन है जो क्रिकेट, पोकर, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल कार्ड गेम जैसे अलग-अलग लाइव गेम में अवैध सट्टेबाजी के लिए एक मंच प्रदान करता है. जानकारी के मुताबिक, इस ऐप से हुए घोटाले की जांच में अबतक ED ने 497.20 करोड़ रुपये की चल अचल संपत्ति जब्त की है.

बेटिंग ऐप में इन ऐक्टर्स के भी आ चुके हैं नाम
इससे पहले भी कई सेलेब्स को बेटिंग ऐप में प्रमोशन करने के आरोप में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. जिसमें पिछले साल एक्टर रणबीर कपूर और शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर को भी ईडी ने महादेव ऐप मामले में पूछताछ के लिए तलब किया था. रणबीर और श्रद्धा, दोनों इस ऐप के प्रचार में नजर आए थे. इन दोनों के अलावा इस ऐप की वजह से मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा, अदाकार हुमा कुरैशी और हिना खान को भी समन भेजा गया था.

इनपुट- शरीफुद्दीन अहमद ( गुवाहाटी )

Trending news