Saudi Arab News: सऊदी अरब ने एक समोसा बनाने वाले होटल को बंद कर दिया है. यहां पर रमजान के लिए समोसे और दूसरी चीजें बनाई जाती थीं. अफसरों के मुताबिक यहां पर कई नियमों की अनदेखी की गई है.
Trending Photos
Saudi Arab News: सऊदी अरब के जेद्दाह में अफसरों ने उम्म अल सलाम नगर पालिका में एक बिना लाइसेंस वाले एक होटल को बंद कर दिया है. अफसरों ने कहा है कि यह हटल खाने पीने की चीजों को बनाने में साफ सफाई नहीं रखता था. ये होटल रमजान के दिनों में समोसे और दूसरे खाने पीने की चीजें बनाता था. एक अभियान के तहत साइट को बंद कर दिया गया और 2.7 टन से ज्यादा असुरक्षित खाने पीने की चीजों को जब्त कर लिया गया.
खराब समोसे
इलाके में खाद्य सामग्री की जांच करने वाली टीम मौके पर पहुंची और गंभीर स्वच्छता उल्लंघनों की रिपोर्ट तैयार की. अफसरों के मुताबिक स्वास्थ्य प्रमाणपत्रों की कमी वाले मजदूरों की तरफ से प्रचार किया जा रहा था. होटल के पास जमा हुआ कचरा मिला. होटल में टूटे हुए और खराब सामान मिले. खाने पीने की चीजें जमीन फर्श पर पड़ी थीं.
होटल में पाई गई गड़बड़ी
इसके अलावा, साइट पर सीवेज नालियां खुली हुई थीं, कोई कीट जाल या एयर कर्टेन नहीं थे. इसके अलावा कई दूसरी खाने-पीने वाली चीजों को गलत तरीके से रखा गया था. छापा मारने के बाद 1,750 किलो आटा और बांटने के लिए तैयार 1,000 किलो पहले से पैक किए गए समोसे की शीट को जब्त किया गया. इसके बाद होटल को बंद कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: सऊदी अरब का मुस्लिम देशों के लिए खास तोहफा, उमराह करने वाले की हो गई बल्ले-बल्ले
सार्वजनिक स्वास्थ्य की रक्षा
नगर निगम के अफसरों ने स्वास्थ्य नियमों को लागू करने के लिए चल रही निगरानी की अहमियत पर जोर दिया. उनका कहना है कि यह रमजान से पहले जरूरी है. इन सभी कोशिशों का मकसद सार्वजनिक स्वास्थ्य की रक्षा करना और पूरे शहर में खाने-पीने की चीजों को लेकर उनकी सुरक्षा मानकों को बनाए रखना है.
अफसरों ने की गुजारिश
अफसरों ने इलाके के लोगों से किसी भी उल्लंघन की रिपोर्ट करने की गुजारिश की है, ताकि होटलों और दुकानों में खाने पीने की चीजों को लेकर उनकी गुणवत्ता को बरकरार रखा जाए.