उत्तर प्रदेश के प्यागराज में एक लड़की ने टीचर के डांटने के बाद आत्महत्या कर ली. टीचर ने लड़की को इसलिए डांटा था कि उसने अपने व्हॉट्सएप स्टेटस पर टीचर का डांस वीडियो लगाया है.
Trending Photos
उत्तर प्रदेश के जिला प्रयागराज में स्कूल की एक टीचर के डांस वीडियो का स्टेटस लगाना ग्यारहवीं की स्टूडेंट को भारी पड़ गया है. शिक्षिका की डॉट से आहत ग्यारहवीं की छात्रा ने खुदकुशी कर ली है. मामला प्रयागराज के संगम नगरी में मौजूद मेरी वाना मेकर गर्ल्स कॉलेज का है. लड़की के परिवार वालों ने टीचर भावना पर छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने का इल्जाम लगाया है. इसके बाद वह स्कूल के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. परिवार वाले छात्रा की आत्महत्या के मामले में स्कूल की टीचर पर कार्रवाई की मांग कर रहे है.
टीचर पर आत्महत्या के लिए उकसाने का इल्जाम
परिवार वालों का इल्जाम है कि टीचर ने फोन करके लड़की को नाम काटने की धमकी दी, शिक्षिका की तरफ से कहा गया है कि तुम्हारा कैरियर खराब कर देंगे, किसी भी स्कूल में तुम्हारा एडमिशन नहीं होने देंगे. जिससे परेशान होकर लड़की ने खुदकुशी कर ली. परिवार वालों के मुताबिक पांच सितंबर को टीचर्स डे था. इस ताल्लुक से स्कूल में एक प्रोग्राम आयोजित किया गया था. सभी लड़कियां और टीचर्स ने एंजॉय किया था. स्कूल की टीचर भावना समेत दूसरी टीचर्स ने डांस भी किया था. जिसका वीडियो शूट हुआ था. घर पहुंचने पर लड़की ने डांस के वीडियो को अपने वाट्सएप पर स्टेटस लगा दिया.
पैसे लेकर मामले को दबाने की कोशिश
इसके बाद टीचर भावना ने फोन करके लड़की को जमकर डांटा और स्कूल से नाम काटने की धमकी दी. जिसके बाद छात्रा ने आत्महत्या कर लिया. परिवार वालों का इल्जाम है कि मामले में उनकी तरफ से पुलिस को जब शिकायत दी गई तो मुल्जिम टीचर के पति ने परिवार को तहरीर वापस लेने को कहा. टीचर के पति ने कहा कि जो पैसे लेने हों ले लो, लेकिन कार्रवाई के लिए दी गई तहरीर को वापस ले लो. छात्रा की मां शिखा ने कहा कि वह मामले में टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहीं हैं. लेकिन पुलिस सिर्फ तहरीर लेकर मामले को दबाने की कोशिश कर रही है.
पुलिस करेगी मामले की जांच
वहीं इस पूरे मामले के बाद स्कूल की प्रिंसिपल का कहना है कि परिवार वालों की तरफ से जो इल्जाम लगाए जा रहे हैं वह बेबुनियाद हैं. सिर्फ स्टेटस को हटाने के लिए टीचर भावना ने लड़की को फोन किया था. टीचर की तरफ से उसे कोई धमकी नही दी गई. वहीं परिवार वालों के स्कूल के बाहर धरने पर बैठने के बाद पुलिस तैनात कर दी गई है. स्कूल परिसर और गेट के बाहर पुलिस तैनात है. पुलिस अफसर इस पूरे मामले को लेकर जांच की बात कह रहें हैं.