Imran Khan: इमरान खान ने दो एजेंसियों पर बड़ा इलजाम लगाया है. उनका कहना है कि ये दो उनकी पार्टी को तबाह करने चाहती हैं. पढ़ें क्या है पूरा मामला
Trending Photos
Imran Khan: पाकिस्तान में हालात सही नहीं होने का नाम ले रहे हैं. अब पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के चीफ और पूर्व पीएम इमरान खान ने एक बड़ा इलजाम लगाया है. उनका कहना है कि पाकिस्तान आर्मी और आईएसआई उनकी पार्टी को खत्म करने की कोशिश कर रही है. उन्हें कहा कि मुझे इस बात पर कोई संदेह नहीं है कि मुझे जेल में डाल दिया जाएगा.
आपको जानकारी के लिए बता दें खान ने पहले पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी पर कार्रवाई में सेना के हाथ होने का संकेत दिया था, लेकिन शनिवार की रात अपने लाहौर स्थित घर पर एक साक्षात्कार में उनकी टिप्पणी अब तक की सबसे स्पष्ट थी. इमरान खान ने कहा था- ये पूरी तरह से इस्टेब्लिशमेंट है, अब कुछ छिपा नहीं रह गया है.
आपको जानकारी के लिए बता दें इमरान खान को पुलिस ने हाल ही में गिरफ्तार कर लिया था. वह कोर्ट में पेशे के लिए दा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि कोर्ट ने उन्हें बाद में बेल दे दी थी. इसके बाद इमरान खान के घर में आतंकी घुसे होने की बाद सरकार ने कही थी और उनके घर के बाहर पुलिस को तैनात कर दिया था.
इस वक्त पाकिस्तान सियासी तौर पर नाजुक होने के साथ-साथ आर्थिक तौर पर भी खराब चल रहा है. देशे के पास आईएमएफ एक आखिरी उम्मीद थी, जो अब हाथों से चली गई है. पाकिस्तान अभी तक के एशिया के सबसे बडे़ इकॉनोमिक क्राइसेस से जूझ रहा है. लोगों को सामान खरीदने कि भारी भरकम पैसे देने पड़ रहे हैं. रोजमर्रा की चीजों के लिए भारी भरकम पैसे चुकाने पड़ रहे हैं.