Nakshatra: प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी होते हैं इस नक्षत्र के लोग, जानें क्या होती हैं और खूबियां
Advertisement
trendingNow11729456

Nakshatra: प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी होते हैं इस नक्षत्र के लोग, जानें क्या होती हैं और खूबियां

Swati Nakshatra Characteristics: इस नक्षत्र में जन्मा व्यक्ति मौलिक विचारों का बहुत धनी होता है. यह कल्पनाशील होते हैं और सत्य, निष्ठा इनके अंदर पर्याप्त मात्रा में होती है. डिप्लोमैटिक रूप से काम करने में यह लोग बहुत ही पारंगत होते हैं.

प्रतिकात्मक चित्र

Swati Nakshatra Secrets: तारामंडल के 15वें नक्षत्र का नाम है स्वाति नक्षत्र. स्वाति का अर्थ है शुभ नक्षत्र पुंज. चंद्रमा के स्वाति नक्षत्र में होने पर हुई वर्षा को बहुत ही शुभ माना जाता है. नन्हे पौधों की शाखाओं का हवा में झूलना स्वाति नक्षत्र का प्रतीक चिह्न है. नन्हे पौधों की शाखाएं कोमलता और निर्मलता को दर्शाती हैं. ऐसे लोग स्वतंत्रता व स्वावलंबन पाने के इच्छुक होते हैं. स्वाति नक्षत्र के देवता पवन देव हैं.

स्वाति नक्षत्र तुला राशि में पड़ता है, इसलिए जिन लोगों की तुला राशि है, उनका स्वाति नक्षत्र हो सकता है. स्वाति नक्षत्र का संबंध विद्या की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती से भी है. देवी सरस्वती को सभी प्रकार की विद्या प्रदान करने वाली देवी माना जाता है.

गुण 

स्वाति नक्षत्र में जन्मा व्यक्ति मौलिक विचारों का बहुत धनी होता है. यह कल्पनाशील होते हैं और सत्य, निष्ठा इनके अंदर पर्याप्त मात्रा में होती है. डिप्लोमैटिक रूप से काम करने में यह लोग बहुत ही पारंगत होते हैं. मामला कितना भी विवादास्पद क्यों न हो, यह उस स्थिति को भी बिना विवाद किए, शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त करने की क्षमता रखते हैं. ऐसे लोग निर्णय तो सटीक लेते हैं, लेकिन इन्हें निर्णय लेने में थोड़ा सा समय चाहिए होता है, ताकि अच्छे तरीके से विचार करके ही कोई निर्णय कर सकें. 

यह लोग दीर्घकालिक योजना बनाने में बहुत एक्सपर्ट होते हैं. इन्हें लक्ष्य प्राप्त करने की कोई जल्दी नहीं होती है और पर्याप्त मात्रा में धैर्य होता है. लक्ष्य में विलंब की स्थिति में भी यह परेशान नहीं होते हैं. स्वाति नक्षत्र वाले प्रायः मुस्कुराते हुए और प्रसन्न चित्त चेहरे के साथ रहते हैं. यह लोग हंसमुख, मिलनसार, प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी होते हैं. यह लोग टीम के साथ बहुत अच्छा रिजल्ट देते हैं. टीम को बहुत ही व्यवस्थित तरीके से कार्य कराते हुए, अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं. इस नक्षत्र के लोग इंतजार करने के मामले में बिल्कुल परफेक्ट होते हैं. किसी भी लाभ को आने में यदि विलंब होता है तो उसकी प्रतीक्षा करके लाभ प्राप्त कर लेते हैं.

Trending news