Trending Photos
Vastu Tips For Main Gate: वास्तु शास्त्र में घर का मेन गेट आपके जीवन में आने वाली खुशियों का रास्ता है. कहते हैं कि मेन गेट अगर वास्तु के अनुसार बना हो तो घर में रहने वाले लोगों की किस्मत चमक जाती है. वहीं अगर मेन गेट वास्तु के अनुसार ना हो तो घर में नकारात्मक उर्जा का वास होने लगता है जिससे धनहानि तक होने लगती है. वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि घर के मुख्य द्वार से ही मां लक्ष्मी का वास होता है. वास्तु में कहा गया है कि कुछ उपायों के साथ घर के बाहर साफ-सफाई का भी खास ध्यान रखा जाता है.
वास्तु शास्त्र में घर के मेन गेट संबंधी कुछ उपाय बताए गए हैं. इन उपायों को करने से घर में लक्ष्मी का वास होता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार मुख्य द्वार को लेकर इन बातों का ध्यान
1. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का मेन गेट बनवाने के लिए पूर्व, उत्तर-पूर्व और पश्चिम सबसे अच्छी दिशाएं मानी जाती है.
2. घर का मेन गेट अन्य दरवाजों से आकार में बड़ा होना चाहिए. जिससे घर में भरपूर रौशनी आए और घर में अंधेरा न हो. इससे घर के लोगं का स्वास्थ्य तो अच्छा होगा ही साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा भी आएगी.
3. घर का मेन गेट खोलने पर उसका आवाज करना अच्छा नहीं माना जाता. कहा जाता है कि मेन गेट का आवाज करना अचानक आनेवाली परेशानियों का संकेत होता है.
4. घर का मेन गेट हमेशा बाहर खुलने वाला होना चाहिए. कहा जाता है कि अंदर खुलने वाला गेट शुभ नहीं होता.
5. घर के मेनगेट पर पायदान नहीं रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ची है. जिससे घर में वास्तुदोष और क्लेश का कारण बनता है.
6. घर के मेन गेट का रंग गहरा नहीं होना चाहिए. मेन गेट पर आप हल्का पीला, बेज, वाइट आदि रंग करवा सकते हैं.
7. घर के सामने किसी ओर के घर का मेन गेट होना वास्तु के हिसाब से सही नहीं माना गया है.
8. अगर घर के मेन गेट की डोरबेल ना बजाकर कोई दरवाजा खटखटाता है तो इससे घर में अशांति आती है.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)