TVS ने चुपके से लॉन्च की किफायती बाइक, शानदार लुक और फीचर्स, सीट के नीचे है स्टोरेज
Advertisement
trendingNow11653269

TVS ने चुपके से लॉन्च की किफायती बाइक, शानदार लुक और फीचर्स, सीट के नीचे है स्टोरेज

TVS Bikes in india: नई बाइक में 124.8cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 11.2bhp की पावर और 11.2Nm का पीक टॉर्क देता है. इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. कंपनी के मुताबिक, बाइक 5.9 सेकंड में 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. 

TVS ने चुपके से लॉन्च की किफायती बाइक, शानदार लुक और फीचर्स, सीट के नीचे है स्टोरेज

TVS Raider Single Seat: TVS मोटर ने भारत में अपनी रेडर मोटरसाइकिल (TVS Raider) का नया सिंगल-सीट वर्जन लॉन्च किया है. कंपनी इस बाइक को सिर्फ सिंगल कलर ऑप्शन- रेड में लेकर आई है. इससे पहले कंपनी इस बाइक को दो अन्य वेरिएंट- स्प्लिट सीट और SmartXonnect में भी बेचती आ रही है. हालांकि इन तीनों में सिंगल सीट सबसे सस्ता वेरिएंट है. कंपनी ने इसकी कीमत 93,719 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है, जो स्प्लिट-सीट वर्जन की तुलना में 1,000 रुपये और टॉप-स्पेक वेरिएंट की तुलना में 7,000 रुपये कम है. इस बीच, कंपनी ने बाइक के ड्रम ब्रेक वेरिएंट को बंद कर दिया है, जिसकी कीमत 86,803 रुपये (एक्स-शोरूम) थी.

डिजाइन और फीचर्स
डिज़ाइन की बात करें तो बाइक के इस वेरिएंट में सिंगल-पीस सीट मिलती है, जिसका पिछला हिस्सा थोड़ा ऊंचा है. इसमें एक LED हेडलाइट और LED डिस्प्ले मिलता है जो आपको स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, फ्यूल-लेवल इंडिकेटर, टैकोमीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर जैसी जानकारी देता है. बाकी फीचर्स की लिस्ट में में एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और सीट के नीचे एक छोटी स्टोरेज इकाई शामिल है.

इंजन और पावर
नए सिंगल-सीट वर्जन में 124.8cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 11.2bhp की पावर और 11.2Nm का पीक टॉर्क देता है. इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. कंपनी के मुताबिक, बाइक 5.9 सेकंड में 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. इसके अलावा, इंजन स्टार्ट/स्टॉप और ET-Fi (इकोथ्रस्ट-फ्यूल इंजेक्शन) की मदद से बाइक में बेहतर माइलेज मिलता है.  

सस्पेंशन, और हार्डवेयर
नए TVS रेडर सिंगल-सीट ट्रिम के सस्पेंशन सेटअप में फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में एडजस्टेबल मोनोशॉक शामिल हैं. यह आगे और पीछे दोनों तरफ 17 इंच के व्हील के साथ आती है. बाइक में 240 मिमी फ्रंट डिस्क और पीछे 130 मिमी ड्रम ब्रेक मिलता है. इसकी फ्यूल स्टोरेज कैपेसिटी 10 लीटर है. नए टीवीएस रेडर सिंगल-सीट ट्रिम का मुकाबला हीरो ग्लैमर एक्सटेक, बजाज पल्सर 125 और होंडा एसपी125 से है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

 

Trending news