प्याज की महंगाई दर मुद्रास्फीति जनवरी में बढ़कर 28.33 प्रतिशत हो गई. ईंधन तथा बिजली कैटेगरी में जनवरी में महंगाई दर 2.78 प्रतिशत की घटी जबकि दिसंबर में 3.79 प्रतिशत थी.
Trending Photos
Inflation in January: थोक महंगाई दर जनवरी में घटकर 2.31 प्रतिशत हो गई. खाद्य वस्तुओं खासकर सब्जियों की कीमत में गिरावट इसका मुख्य कारण रहा. शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली. थोक मूल्य सूचकांक (WPI) बेस्ड महंगाई दर दिसंबर 2024 में 2.37 प्रतिशत और जनवरी 2024 में 0.33 प्रतिशत रही. आंकड़ों के अनुसार, खाद्य वस्तुओं की महंगाई जनवरी में घटकर 5.88 प्रतिशत रह गई, जबकि दिसंबर 2024 में यह 8.47 प्रतिशत थी.
सब्जियों की महंगाई दर में आई गिरावट
सब्जियों की महंगाई उल्लेखनीय रूप से घटकर 8.35 प्रतिशत रह गई, जबकि दिसंबर 2024 में यह 28.65 प्रतिशत थी. आलू की महंगाई दर 74.28 प्रतिशत पर उच्च स्तर पर बनी रही. प्याज की महंगाई दर मुद्रास्फीति जनवरी में बढ़कर 28.33 प्रतिशत हो गई. ईंधन तथा बिजली कैटेगरी में जनवरी में महंगाई दर 2.78 प्रतिशत की घटी जबकि दिसंबर में 3.79 प्रतिशत थी.
पांच महीने के निचले स्तर पहुंची थोक महंगागई दर
विनिर्मित वस्तुओं में मुद्रास्फीति दिसंबर 2024 के 2.14 प्रतिशत की तुलना में जनवरी 2025 में 2.51 प्रतिशत हो गई. खुदरा महंगाई दर के बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, खाद्य वस्तुओं की कीमत में नरमी से उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) बेस्ड महंगाई दर जनवरी में घटकर पांच महीने के निचले स्तर 4.31 प्रतिशत पर आ गई.
रिटेल महंगाई दर में भी कमी
इससे पहले जनवरी में रिटेल महंगाई दर में 0.91 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. इसके साथ ही यह पांच महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई. अगस्त 2024 के बाद देश की रिटेल महंगाई दर सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई. जनवरी के आंकड़ों के अनुसार रिटेल इनफ्लेशन 4.50 प्रतिशत से नीचे आ चुकी है.