डीजीसीए ने 29 जनवरी के आदेश में कहा कि बार-बार एयरलाइन के रोस्टर से जुड़ी शिकायतें सामने आ रही हैं. जुर्माना लगाने का आदेश तब आया जब 13 दिसंबर 2024 को एयर इंडिया के ऑपरेशनल हेड और रोस्टरिंग हेड समेत अन्य अधिकारियों को जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब ‘असंतोषजनक’ पाया गया.
Trending Photos
Penalty on Air India: नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने टाटा ग्रुप के मालिकाना हक वाली एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. कंपनी पर आरोप है कि उसने अपने एक पायलट को कुछ नियामकीय आवश्यकताओं का अनुपालन किए बिना फ्लाइट शुरू करने की अनुमति दे दी. डीजीसीए ने 29 जनवरी के आदेश में कहा कि बार-बार एयरलाइन के रोस्टर से जुड़ी शिकायतें सामने आ रही हैं. जुर्माना लगाने का आदेश तब आया जब 13 दिसंबर 2024 को एयर इंडिया के ऑपरेशनल हेड और रोस्टरिंग हेड समेत अन्य अधिकारियों को जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब ‘असंतोषजनक’ पाया गया.
चेतावनियों को गंभीरता से नहीं लिया और नजरअंदाज किया
डीजीसीए ने अपने आदेश में कहा, 'पायलट ने 7 जुलाई को तीन बार उड़ान भरने और उतरने की जरूरी आवश्यकता न होने के बावजूद फ्लाइट का संचालन किया, जिससे नियमों का उल्लंघन हुआ.' एविएशन रेग्युलेटर की तरफ से अपने आदेश में कहा गया कि मेसर्स एयर इंडिया लिमिटेड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सीएई ने कुछ चेतावनियां जारी की थीं. लेकिन एयर इंडिया के संबंधित अधिकारियों ने इन चेतावनियों को गंभीरता से नहीं लिया और इसे नजरअंदाज कर दिया. यह सुरक्षा मानकों के उल्लंघन के रूप में देखा गया. इसलिए एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये की पेनाल्टी लगाई जाती है.
पांच घंटे तक परेशान हुए थे यात्री
इससे पहले एयर इंडिया की मुंबई से दुबई जाने वाली फ्लाइट में यात्रियों के परेशान होने की खबरें सामने आई थीं. एयर इंडिया में सवार यात्रियों को बिना हवा के प्लेन में पांच घंटे तक कैद करके रखा गया. डरावनी बात यह है कि इन पांच घंटे के दौरान फ्लाइट के दरवाजे अंद से बंद कर दिये गए थे और एसी भी नहीं चल रहा था. कई यात्रियों को इस दौरान दम घुटने पैनिक अटैक तक की शिकायत हो गई. यात्रियों के घंटों तक दरवाजा पीटने के बावजूद दरवाजा नहीं खुला.
इस फ्लाइट को 26 जनवरी को सुबह 8:25 बजे प्रस्थान करना था और 10:15 बजे दुबई में लैंड होना था. यात्री चेकइन करने के बाद फ्लाइट में बैठ गए. इसके बाद फ्लाइट के दरवाजे बंद कर दिये गए और सवाल यात्री फ्लाइट के उड़ान भरने का इंतजार करने लगे. लेकिन काफी देर तक फ्लाइट ऐसे ही खड़ी रही. बाद में पता चला कि एयर इंडिया का 787-8 विमान टेक्निकल इश्यू के कारण उड़ान नहीं भर सका.