PM Kisan: गन्ना विकास और चीनी मिल मामलों के मंत्री ने कहा कि फिलहाल राज्य की 105 चीनी मिलों में गन्ना किसानों को 10 दिन के अंदर भुगतान मिल रहा है. इसके साथ ही उन्होंने पहले की सरकारों पर निशाना भी साधा.
Trending Photos
UP Ganna Payment: किसानों की तरफ से गन्ने के बकाया भुगतान की मांग लंबे समय से की जा रही है. यूपी के गन्ना विकास और चीनी मिल मामलों के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि योगी सरकार अपने वादे को पूरा करेगी. उन्होंने बताया कि सरकार गन्ना किसानों का भुगतान एक हफ्ते के अंदर चीनी मिलों से सुनिश्चित करने की दिशा में आगे बढ़ रही है. चौधरी ने मथुरा में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, फिलहाल राज्य की 105 चीनी मिलों में गन्ना किसानों को 10 दिन के अंदर भुगतान मिल रहा है.
21,620 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ
उन्होंने पहले की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों के दौरान गन्ना किसानों का जल्द भुगतान सुनिश्चित करना कठिन काम माना जाता था. उन्होंने बताया कि किसानों को उनकी गन्ना उपज के लिए छह साल के दौरान 2.04 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान किया गया है. मंत्री ने कहा कि इस सीजन में 930 करोड़ टन गन्ने की पेराई के मुकाबले 31 मार्च तक किसानों को 21,620 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है.
उन्होंने कहा कि वर्तमान में 96 चीनी मिल चल रही हैं और किसानों के सभी गन्ने की पेराई होने तक मिलों को चलाने के निर्देश जारी किए गए हैं. चौधरी ने कहा कि गन्ने की खेती किसानों की आमदनी दोगुनी करने का जरिया है. फिलहाल में गन्ना किसानों को गेहूं और धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के जरिये किसानों को किए गए संयुक्त भुगतान से अधिक भुगतान किया जाता है. (Input : PTI)
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे