Onion Exports Ban Remove: केंदीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) की अध्यक्षता वाली मंत्री समिति ने फिलहाल अब प्याज के निर्यात को मंजूरी दे दी है. प्याज की लगातार बढ़ती कीमतों (Onion Price) पर रोक लगाने के लिए सरकार ने इसके निर्यात पर बैन लगाया था.
Trending Photos
Onion Export Ban Lift: केंद्र सरकार (Central Government) ने बड़ा फैसला लिया है. अब सरकार ने प्याज के निर्यात (Onion Export) पर लगे बैन को हटाने का फैसला लिया है. केंदीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) की अध्यक्षता वाली मंत्री समिति ने फिलहाल अब प्याज के निर्यात को मंजूरी दे दी है. प्याज की लगातार बढ़ती कीमतों (Onion Price) पर रोक लगाने के लिए सरकार ने इसके निर्यात पर बैन लगाया था.
देश में प्याज की कीमतों पर लगाम लगाने के लिए निर्यात पर 31 मार्च 2024 तक बैन लगाया गया था, लेकिन डेडलाइन खत्म होने से पहले ही इस प्रतिबंध को हटा दिया गया है. समिति ने 3 लाख मीट्रिक टन प्याज के निर्यात को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही बांग्लादेश को 50,000 टन प्याज के निर्यात को भी मंजूरी दे दी गई है.
दिसंबर में लगाया गया था बैन
7 दिसंबर, 2023 को केंद्र ने घरेलू बाजारों में प्याज की मांग को पूरा करने और इसकी थोक कीमतों को स्थिर करने के लिए 31 मार्च तक प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था.
किसानों ने अमित शाह के फैसले का किया स्वागत
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता वाली मंत्रियों की समिति ने रविवार को प्याज निर्यात पर प्रतिबंध हटाने का फैसला लिया. महाराष्ट्र के किसानों ने फैसले का स्वागत किया है और अब किसानों को इंटरनेशनल मार्केट में अच्छे दाम मिलने की उम्मीद है.
100 रुपये किलो पहुंचा था भाव
प्याज के उत्पादन में आई गिरावट के बीच कीमतों आसमान पर पहुंच गई थीं, जिसके चलते सरकार ने प्याज के निर्यात पर बैन का फैसला लिया था. दिसंबर महीने में प्याज की कीमतों 100 रुपये प्रति किलो के लेवल तक पहुंच गई थीं. फिलहाल सरकार की तरफ से उठाए गए कदम के बाद कीमतों में लगातार गिरावट आई.
बफर स्टॉक के बेचा 25 रुपये किलो प्याज
प्याज के निर्यात पर बैन के साथ ही सरकार ने लोगों को सस्ती प्याज देने के लिए भी कई कदम उठाए थे. बफर स्टॉक के जरिए सरकार ने 25 रुपये प्रति किलो के हिसाब से प्याज बेचने का ऐलान किया था.