PM Kisan: eKYC करवाने पर मिलेंगे 6000 रुपये, किसानों के लिए बड़ी काम की है ये चीज
Advertisement
trendingNow11471154

PM Kisan: eKYC करवाने पर मिलेंगे 6000 रुपये, किसानों के लिए बड़ी काम की है ये चीज

PM Kisan Scheme: पीएम किसान योजना के तहत किसानों के बैंक खाते में 2-2 हजार रुपये की तीन समान किस्तों में सालाना तौर पर 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद मुहैया करवाई जाती है. हालांकि इस मदद को पाने के लिए किसानों को पीएम किसान योजना के तहत ईकेवाईसी की प्रक्रिया भी पूरी करनी होती है.

farmer

Kisan Scheme: किसानों के लिए कई सरकारी स्कीम चलाई जा रही है. इन स्कीम के जरिए किसानों को कई आर्थिक और अन्य मदद मुहैया करवाई जा रही है. इसी में केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना भी चलाई जा रही है. इस योजना के तहत किसानों को उनके खाते में ही सालाना तौर पर 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद मुहैया करवाई जाती है. हालांकि अगर सालाना तौर पर किसानों को सरकार से आर्थिक मदद चाहिए तो कुछ शर्तों का पालन भी करना होता है.

eKYC Process

पीएम किसान योजना के तहत किसानों के बैंक खाते में 2-2 हजार रुपये की तीन समान किस्तों में सालाना तौर पर 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद मुहैया करवाई जाती है. हालांकि इस मदद को पाने के लिए किसानों को पीएम किसान योजना के तहत ईकेवाईसी की प्रक्रिया भी पूरी करनी होती है. तभी किसानों के खाते में आर्थिक मदद की राशि मुहैया करवाई जाती है.

ईकेवाईसी करवाना जरूरी

पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अगर आपको ईकेवाईसी करवानी है तो कुछ चरणों को फॉलो करना होगा. इसके बाद ईकेवाईसी होने पर ही पीएम किसान के तहत आपको पैसा मिल सकेगा.

Steps to update PM Kisan eKYC:
- pmkisan.gov.in पर जाएं.
- PM Kisan ekyc पर क्लिक करें.
- Aadhaar Number और Captcha Code डालें.
- Search पर क्लिक करें.
- Mobile Number दर्ज करें. वह नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए और उस पर ओटीपी आएगा.
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
- अब Submit पर क्लिक करें.

वहीं अगर आपकी ओर से दी गई जानकारी आधार कार्ड से मैच हो जाती है तो आपका पीएम किसान ईकेवाईसी सफल हो जाएगा और केवाईसी अपडेट खत्म हो जाएगा.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news