Mela Special Train: रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान सतर्क रहें और भीड़भाड़ से बचें. रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को टाला जा सके.
Trending Photos
Delhi to Prayagraj Special Train: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात भगदड़ मचने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए. ऐसे में महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 4 स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. ये ट्रेनें नई दिल्ली, आनंद विहार और गाजियाबाद से प्रयागराज और दरभंगा तक चलाई जाएंगी.
नॉर्दर्न रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर हिमांशु शेखर उपाध्याय द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, ट्रेन नंबर 04420 जो कि नई दिल्ली से प्रयागराज के बीच चलेगी. यह ट्रेन शाम 7 बजे रवाना होगी.
अलग-अलग समय पर खुलेगी ट्रेन
वहीं, ट्रेन नंबर 04422 जो कि नई दिल्ली से प्रयागराज के बीच चलेगी. यह ट्रेन रात 9 बजे नई दिल्ली से खुलेगी. इसके अलावा ट्रेन नंबर 04424 जो कि आनंद विहार से प्रयागराज के लिए खुलेगी. यह ट्रेन रात 8 बजे प्रस्थान करेगी. साथ ही ट्रेन नंबर 04418 जो नई दिल्ली से दरभंगा तक जाएगी. यह ट्रेन भी प्रयागराज होते हुए जाएगी. यह ट्रेन दोपहर 3 बजे रवाना होगी.
रेल यात्रियों की सुविधा और महाकुंभ मेले के दौरान अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए, रेलवे ने 4 महाकुंभ मेला विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है: उत्तर रेलवे pic.twitter.com/azriYb3enj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2025
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान सतर्क रहें और भीड़भाड़ से बचें. रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को टाला जा सके.
प्रयागराज एक्सप्रेस और प्रयागराज स्पेशल में कन्फ्यूजन से मची भगदड़ः सूत्र
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना की प्रारंभिक जांच में पुलिस को यह पता चला है कि यात्री ‘प्रयागराज एक्सप्रेस और प्रयागराज स्पेशल’ के बीच भ्रमित हो गए थे तथा उन्हें लगा था कि उनकी ट्रेन छूट सकती है, इसलिए स्टेशन पर भगदड़ मची. पुलिस सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी.
सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, यात्री दोनों ट्रेन के बीच इसलिए भ्रमित हो गए क्योंकि दोनों के प्रारंभिक नाम ‘प्रयागराज’ से घोषणा हुई थी. उन्होंने बताया कि स्टेशन पर घोषणा हुई कि ‘प्रयागराज स्पेशल’ प्लेटफार्म 16 पर आने वाली है, इसलिए ट्रेन का इंतजार कर रहे लोगों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा हो गई क्योंकि प्रयागराज एक्सप्रेस पहले ही प्लेटफार्म 14 पर आ चुकी थी.