GK Quiz: वो कौन है जो सुबह चार पैरों पर, दोपहर दो पैरों पर और शाम तीन पैरों पर चलता है?
Advertisement
trendingNow12631215

GK Quiz: वो कौन है जो सुबह चार पैरों पर, दोपहर दो पैरों पर और शाम तीन पैरों पर चलता है?

GK Quiz: जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स जरूरी सब्जेक्ट है. जॉब इंटरव्यू में भी जीके के सवालों के जरिए ही में कैंडिडेट्स की क्षमता मापी जाती है. यहां हम आपके लिए जीके क्विज लेकर आए हैं. ये सवाल-जवाब आपको हाजिर जवाब बनाएंगे. 

 

GK Quiz: वो कौन है जो सुबह चार पैरों पर, दोपहर दो पैरों पर और शाम तीन पैरों पर चलता है?
GK Quiz In Hindi: लाखों लोग सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं, जिनमें जीके के सवाल पूछे जाते है. जनरल नॉलेज बहुत जरूरी विषय है, जिसे हर कोई पढ़ना पसंद करता है. इंटरनेट पर भी जीके से जुड़े कई सवाल अक्‍सर वायरल होते है. स्टूडेंट्स का जीके सेक्शन स्ट्रॉन्ग होना जरूरी है. इसके लिए लोग बुक्स पढ़ते हैं या फिर ऑनलाइन सवालों के आंसर खोजकर अपना जीके डेवलप करते हैं. ऐसे में हम यहां आपके लिए एक जीके क्विज लेकर आए हैं....
 
सवाल - दुनिया का सबसे छोटा युद्ध कितने समय के लिए चला था?
जवाब - दुनिया का सबसे छोटा युद्ध ब्रिटिश साम्राज्य और जांजीबार के पूर्वी अफ्रीकी द्वीप सल्तनत के बीच हुआ था. यह युद्ध केवल 38 मिनट तक ही चला था.
 
सवाल - कौन सा जीव किसी भी खाने की चीज का स्वाद अपने पैरों से लेता है?
जवाब - तितली किसी भी खाने की चीज का स्वाद अपने पैरों से लेती है.
 
 
सवाल - किस देश का झंडा सीधा हो या उल्टा, एक समान ही नजर आता है?
जवाब - दरअसल, जापान वो देश है जिसका झंडा सीधा हो या उल्टा, एक समान ही नजर आता है.
 
सवाल - किस देश में च्यूइंगम खाने पर बैन है?
जवाब - च्यूइंगम खाने वाले अक्सर काफी गंदगी फैलाते हैं. वो गम को यहां-वहां फेकते हैं. कई बार ये ड्रेनेज सिस्टम को भी चोक कर देता है, जिससे सफाई में काफी मुश्किलें आ रही थीं इसलिए सिंगापुर च्यूइंगम पर बैन लगा दिया गया. 1992 से च्यूइंगम पर बैन लगा था, लेकिन 2004 में अमेरिका-सिंगापुर के बीच हुए एक फ्री ट्रेड अग्रीमेंट के बाद देश में हेल्थ से जुड़े च्यूइंगम खाने पर से रोक हटा ली गई. हालांकि, इस तरह के च्यूइंगम खाने के लिए डॉक्टर का पर्चा होना जरूरी है. इसके अलावा गम को यहां-वहां थूकने पर भारी-भरकम जुर्माना भी है. 
 
सवाल - वो कौन है जो सुबह चार पैरों पर, दोपहर को दो पैरों पर और शाम को तीन पैरों पर चलता है? 
जवाब - आदमी ही बचपन में चारों पैरों से रेंगता है, बड़े होने पर दो पैरों पर चलता है और बुढ़ापे में लकड़ी का सहारा लेता है.
 

Trending news