NEET PG 2024: नीट पीजी के एप्लीकेशन फॉर्म की फीस में हुई कटौती, नई दरें लागू
Advertisement
trendingNow12086846

NEET PG 2024: नीट पीजी के एप्लीकेशन फॉर्म की फीस में हुई कटौती, नई दरें लागू

NEET PG Application Fee: 

NEET PG 2024: नीट पीजी के एप्लीकेशन फॉर्म की फीस में हुई कटौती, नई दरें लागू

NEET PG Application Fee Reduced​: एनबीई की ओर से नीट पीजी 2024 परीक्षा अब 7 जुलाई को आयोजित की जाएगी. मेडिकल ग्रेजुएट्स के लिए नीट पीजी 2024 के रजिस्ट्रेशन मार्च 2024 में शुरू होने की संभावना है. उससे पहले नीट पीजी 2024 (NEET PG 2024) के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है. आपको बता दें कि नीट पीजी के लिए भरे जाने वाले एप्लीकेशन फॉर्म की फीस में कटौती कर दी गई है. आइए जानते हैं कि अब नीट पीजी का एप्लीकेशन फॉर्म कितने में भर सकेंगे.

पिछले 10 साल में हुई सबसे कम फीस
पिछले 10 वर्षों में ऐसा पहली बार होने जा रही है, जब सबसे कम फीस में नीट पीजी का एप्लीकेशन फॉर्म भरा जा सकेगा.  नीट पीजी के एप्लीकेशन फॉर्म की नई दरें 1 जनवरी 2024 से प्रभावी कर दी गई हैं. अभ्यर्थी नीट पीजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन एनबीई की ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर कर सकते हैं. एनबीई एक विशिष्ट अवधि के लिए नीट 2024 आवेदन फॉर्म विंडो खोलेगा. 

नीट पीजी 2024 की परीक्षा
ऑफिशियल नोटिस के अनुसार नीट पीजी 2024 की परीक्षा अब 7 जुलाई को आयोजित की जाएगी. इससे पहले नीट पीजी 2024 परीक्षा 3 मार्च को आयोजित की जानी थी. 

मास्टर डिग्री कोर्स में मिलता है प्रवेश
जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड यानी कि एनबीई हर साल नीट-पीजी परीक्षा के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है. यह परीक्षा तकरीबन 26,168 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD), 13,649 मास्टर ऑफ सर्जरी (MD) और 922 पीजी डिप्लोमा में प्रवेश के लिए 6,102 सरकारी, निजी, डीम्ड/केंद्रीय यूनिवर्सिटी पदों पर प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. 

नीट पीजी प्रवेश प्रक्रिया के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों को अब पहले से कम फीस देनी होगी. जनरल और ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 3,500 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूजी कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फॉर्म फीस 2,500 रुपये है.

पहले इतनी थी फीस
2013 में नीट पीजी एप्लीकेशन फॉर्म के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग ने 3,750 रुपये, जबकि एससी, एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स 2,750 रुपये का भुगतान करते थे.
2021 में  एप्लीकेशन फॉर्म भरने की फीस  जनरल और ओबीसी वर्ग के लिए 4,250 रुपये, जबकि एससी, एसटी के लिए 3250 फीस कर दी गई थी.
वहीं, अब नीट पीजी एप्लीकेशन फॉर्म की फीस घटाकर 10 साल पहले की फीस से भी कम किया गया है. 

Trending news