GK in Hindi: जनरल नॉलेज आपको एक बार पढ़ने की लत लग गई तो आपके पास ज्ञान का इतना भंडार हो जाएगा कि आप हर विषय के बारे में कुछ कुछ जानकारी रखेंगे.
Trending Photos
General Knowledge Questions With Answers: ऐसा नहीं है कि जनरल नॉलेज सिर्फ इसलिए है कि आप कहीं एग्जाम देने जाएं तो इसका इस्तेमाल हो या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू के लिए जाएं. जीके अगर आपकी अच्छी होगी तो आप लोगों से किसी भी मुद्दे पर बात करने में सक्षम होंगे उनके सवालों के सही जवाब तर्क के साथ देने में सक्षम होंगे. यहां हम आपको जीके के सवाल और ऐसे ही जवाब बताने जा रहे हैं.
सवाल 1 - ऐसी कौन सी चीज है जो बिना तोड़े यूज नहीं कर सकते?
जवाब 1 - अंडा एक ऐसी चीज है, जिसे इस्तेमाल करने से पहले तोड़ना ही पड़ता है.
सवाल 2 - ऐसी कौन सी जगह है जहां 5 लोग जाते हैं और साथ वापस आते हैं?
जवाब 2 - एक विवाह और दूसरा हॉस्पिटल जहां किसी बच्चे का जनम हुआ हो.
सवाल 3 - सांप के कितने खोखले दांत होते हैं?
जवाब 3 - एक सांप के दो खोखले दांत (नुकीले) होते हैं. जब यह काटता है, तो जहर नुकीले दांतों से होते हुए व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करता है.
सवाल 4 - रोटी कौन सी गैस की वजह से फूल जाती है?
जवाब 4 - रोटी कार्बन डाईऑक्साइड गैस की वजह से फूलती है.
सवाल 5 - गैस पर रोटी फुलाने से क्या होता है?
जवाब 5 - कार्सिनोजेनिक पैदा हो सकते हैं. ये हमारे शरीर के लिए बेहद घातक होते हैं. कार्सिनोजेनिक एक ऐसा जहरीला पदार्थ है जिसके कारण व्यक्ति को कैंसर हो सकता है.
सवाल 6 - क्या रोटी पेट फूलने का कारण बन सकती है?
जवाब 6 - जई और गेहूं जैसे अनाजों में गैस बनाने वाले फ्रुक्टेन और फार्टी फाइबर पाए जाते हैं, इसलिए ब्रेड, पास्ता और साबुत अनाज गैस का कारण बन सकते हैं.