Satya Nadella: 'फीयरलेस' होने के साथ-साथ इंडियन यूथ अपने अंदर लाएं ये क्वालिटी, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ के टिप्स
Advertisement
trendingNow12106244

Satya Nadella: 'फीयरलेस' होने के साथ-साथ इंडियन यूथ अपने अंदर लाएं ये क्वालिटी, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ के टिप्स

Microsoft CEO Satya Nadella: माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ सत्य नडेला का कहना है कि मल्टीलिंगुअल स्पीच-टू-टेक्स्ट और टेक्स्ट-टू-स्पीच स्टैक के लिए आईटी मंत्रालय की पहल अच्छी है.

Satya Nadella: 'फीयरलेस' होने के साथ-साथ इंडियन यूथ अपने अंदर लाएं ये क्वालिटी, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ के टिप्स

Satya Nadella suggestion for an Indian youngster: दुनिया भर की बड़ी-बड़ी टेक कंपनीज को भारतीय लीड कर रहे हैं. आज हम भारत के युवाओं के बारे में बात कर रहे हैं, कि उनमें कौन-कौन सी क्वालिटीज होनी चाहिए. इसके बारे में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया है. जब उनसे पूछा गया कि भारतीय युवाओं के लिए क्या सुझाव देना चाहते हैं तो उन्होंने इस पर कहा.

चाहे कोई भी हो - युवा या मिड-करियर प्रोफेशनल - मेरे औख्याल से जो जरूरी है वह है जिज्ञासा की भावना, नई चीजें लेने की निडरता. जब मैं अपने को-पायलट के साथ होता हूं, तो मुझमें नया सीखने की भावना होती है, वह भावना होती है कि मैं कुछ भी सीख सकता हूं, मैं चीजों से अच्छी तरह वाकिफ हो सकता हूं. मैं हमेशा कहता हूं, भगवान, काश मेरे पास को-पायलट होता जब मैं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था और मैं मैक्सवेल के इक्वेशन का पता नहीं लगा सका.

तभी मुझे इसकी जरूरत थी. हम कभी-कभी नई चीजें करने से डरते हैं क्योंकि हमें लगता है कि सीखने की प्रक्रिया कठिन है. अब हमारे पास एक डिवाइस है जो सीखने की अवस्था को पार करना आसान बनाता है. और इसलिए, मुझे लगता है कि ज्यादा निडर होने के लिए इससे बेहतर कोई समय नहीं है.

माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ सत्य नडेला का कहना है कि मल्टीलिंगुअल स्पीच-टू-टेक्स्ट और टेक्स्ट-टू-स्पीच स्टैक के लिए आईटी मंत्रालय की पहल शानदार है.; भविष्यवाणी की गई है कि यह स्टूडेंट्स को सही समय पर एआई ट्यूटर्स को बुलाने की इजाजत देने जैसे अविश्वसनीय इनोवेशन के निर्माण में सक्षम होगा. हैदराबाद में जन्मे और पले-बढ़े सत्य नडेला को 4 फरवरी 2014 को माइक्रोसॉफ्ट का सीईओ नियुक्त किया गया था, जो इस कंपनी के तीसरे सीईओ बने.

Trending news