66 साल के सिंगर और एक्टर ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान चौथी शादी का हिंट दिया. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. ये सिंगर बॉलीवुड का नामचीन चेहरा है. क्या आप पहचान पाए इन्हें?
Trending Photos
Lucky Ali Hints 4th Marriage: बॉलीवुड में शादी का मौसम शुरू हो चुका है. कुछ दिन पहले रफ्तार शादी के बंधन में बंधे तो वहीं अब प्रियंका चोपड़ा के भाई भी जीनवासाथी की साथ नए सफर पर निकल पड़े हैं. लेकिन अब लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर 66 साल के सिंगर और एक्टर भी शादी की प्लानिंग कर रहे हैं. हाल ही में इन्होंने ऐसा हिंट दिया जिसे लोग चौथी शादी जल्द होने की खबरों से जोड़कर देख रहे हैं.
चौथी बार शादी का दिया हिंट
ये सिंगर और एक्टर कोई और नहीं बल्कि लकी अली हैं. लकी अली हाल ही में एक इवेंट में आए जिसमें उन्होंने ऐसी बात कह दी कि जिसे लोग चौथी शादी के हिंट के कनेक्ट करके देख रहे हैं. ये इवेंट दिल्ली में आयोजित सुंदर नर्सरी में 18वां कथाकर इंटरनेशनल स्टोरी टेलर फेस्टिवल था. जिसमें सिंगर ने अपने उस सपने के बारे में बात की जिसे सुनकर वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए.
मेरा सपना है शादी करना
इस इवेंट में लकी अली ने परफॉर्म किया और आइकॉनिक गानों के बारे में बात की. इस दौरान जब लकी अली से पूछा गया कि आपका अगला सपना क्या है. तभी 66 साल के सिंगर के मुंह से ऐसी बात निकल गई कि लोग हक्का बक्का रह गए. लकी अली ने कहा- मेरा सपना दोबारा शादी करना है. लकी के इस बयान के बाद से ही लोग उनकी चौथी शादी की अटकलें लगा रहे हैं.
लकी के हैं 5 बच्चे
लकी अली ने पहली शादी 1996 में मेघन से की थी. ये ऑस्ट्रेलियन थीं. इनसे लकी के दो बच्चे थे. लेकिन दोनों अलग हो गए. इसके बाद 2000 में पारसी महिला अनाहिता से शादी की. इस शादी से भी लकी के दो बच्चे हैं. इसके बाद 2010 में केट एलिजाबेथ हलम से शादी की. लेकिन साल 2017 में तलाक हो गया. इससे लकी का एक बेटा है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.