जख्मी हालत में सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑट्रो ड्राइवर को मिली मोटी रकम, करीना नहीं, इस शख्स ने दी
Advertisement
trendingNow12610064

जख्मी हालत में सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑट्रो ड्राइवर को मिली मोटी रकम, करीना नहीं, इस शख्स ने दी

Saif Ali Khan को जख्मी हालत में अस्पताल पहुंचाने वाले शख्स को 11 हजार रुपये का इनाम दिया गया है. इस इनाम को पाकर ऑटो ड्राइवर राणा ने बेहद खुश हैं. इन्होनंने कहा कि उन्हें अब इस काम पर गर्व महसूस हो रहा है.

 

ऑटो ड्राइवर को मिले पैसे

Saif Hospital Auto Driver: घर पर हुए हमले में घायल सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सोमवार को सम्मानित किया. उन्हें आर्थिक मदद दी. राणा ने बताया कि इस नेक काम कर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है.

फैजान अंसारी ने दिए 11 हजार रुपये

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने रिक्शा चालकों के बीच भजन सिंह राणा का सम्मानित किया और उन्हें 11 हजार रुपए की राशि का इनाम के तौर पर दी. भजन सिंह राणा ने कहा, 'मैंने कभी जिंदगी में नहीं सोचा था कि कुछ ऐसा होगा. मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है. सम्मान मिलने से बहुत अच्छा लग रहा है.

 

 

बहुत खुश हूं
उन्होंने कहा, 'मुझे अच्छा लग रहा है कि मैंने किसी की मदद की. आमतौर पर लोग किसी को खून से लथपथ देखते हैं तो डर जाते हैं और मुझे भी एक पल को डर लगा था, मैं घबराया था कि पुलिस के लपेटे में न आ जाऊं. लेकिन फिर भी मैं मदद के लिए आगे बढ़ा, ये बात मुझे खुशी देती है.' 

सैफ हैं हिम्मत वाले
भजन राणा ने सैफ को साहसी बताते हुए कहा, 'वो खुद ही चलकर अस्पताल गए थे. उनमें साहस देखने को मिला, गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी उन्होंने खूब हिम्मत दिखाई. कहते हैं न कि 'मर्द को दर्द नहीं होता' तो उनके साथ भी ऐसा ही था.' इस दौरान राणा ने बताया कि सुर्खियों में आने के बाद से उनकी दिन काफी बिजी जाने लगा है. कई इंटरव्यूज देने पड़ते हैं, जिस वजह से वह फिलहाल गाड़ी (ऑटो) नहीं चला रहे हैं.

 

 

 

राणा हैं रियल हीरो

भजन सिंह राणा को सम्मानित करने वाले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने ऑटो ड्राइवर को 'रियल हीरो' बताते हुए कहा, 'मेरा कहना है कि रियल हीरो भजन सिंह हैं. रात में तीन बजे इन्होंने खून से लथपथ सैफ को देखा और अस्पताल पहुंचाया. वहां कोई शूटिंग नहीं चल रही थी. इनकी जगह कोई और होता तो शायद वहां से भाग जाता लेकिन इन्होंने हिम्मत दिखाई और वह काम किया जो आमतौर पर करने से लोग डरते हैं.'

 5 दिन बाद भी नहीं मिली सैफ अली खान को अस्पताल से छुट्टी, कुछ दिन और निगरानी में रहेंगे एक्टर

 

सैफ को मिली दूसरी जिंदगी
फैजान अंसारी ने आगे कहा, 'सैफ अली खान को आज जो दूसरी जिंदगी मिली है उसकी वजह भजन सिंह हैं तो मेरी उनसे रिक्वेस्ट है कि वह इनकी मदद के लिए आगे आएं.'

 

 

इनपुट- एजेंसी

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.  

 

 

Trending news