Kapil Sharma News: कपिल शर्मा का जबसे सुनील ग्रोवर के साथ विवाद हुआ है तब से उनके ऊपर ये सवाल अक्सर उठते हैं कि वह घमंडी है. हालांकि, इसपर उनका बचाव करते हुए राजीव ठाकुर ने उन्हें मेहनती बताया.
Trending Photos
Kapil Sharma: अक्सर कॉमेडियन कपिल शर्मा के व्यवहार को लेकर सवाल उठते रहते हैं. उन्हें घमंडी बताया जाता है. खासकर जब उनकी लड़ाई सुनील ग्रोवर से हुई उसके बाद से लोग कपिल में ज्यादा एरोगेंट होने की बात कहने लगे. वहीं, इन सभी सवालों पर कपिल शर्मा के समर्थन करते हुए कॉमेडियन राजीव ठाकुर ने उनका बचाव किया है. साथ ही कहा कि वो काफी ज्यादा मेहनती इंसान है.
घमंडी नहीं मेहनती हैं कपिल शर्मा
बता दें, राजीव ठाकुर द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो का हिस्सा हैं. उन्होंने सुनील ग्रोवर के साथ लड़ाई और कपिल के घमंडी होने के सवालों पर बात की. राजीव ने कहा कि अगर वह कभी कपिल जितने सफल हो गए तो पागल ही हो जाएंगे. राजीव ने कपिल का साथ देते हुए कहा कि ये शो 10-12 सालों से चल रहा है और इसकी वजह कपिल की मेहनत है. ना की उनका घमंड.
हर इंसान से गलती होती है- राजीव
दरअसल, सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में राजीव ठाकुर ने बताया कि कपिल शर्मा काफी ज्यादा दवाब में है और लोग इस बात को नहीं समझ पाते हैं. दो-3 घंटे की स्क्रिप्ट किसे याद होगी. वह कभी लड़खड़ाएगा नहीं, कभी फंबल नहीं होगा क्या. कपिल परफॉर्म करने के अलावा मेहमानों का स्वागत भी करते हैं. उन्हें अच्छा महसूस करवाते हैं. एक शो के लिए कई तरह की मेहनत होती है. यह अगर अहंकार होता तो शायद ये शो अब तक नहीं चलता.
कपिल शर्मा की राजीव ने की तारीफ
राजीव के आगे कहा कि कपिल जिस तरह से शोहरत को हैंडल करते हैं वह बड़ी बात है. मेरे पास कपिल शर्मा की सक्सेस का 5 प्रतिशत भी नहीं है, फिर भी मैं कई बार फैंस से इरिटेट हो जाता हूं. अगर आप किसी की एक प्रतिक्रिया को पकड़ रहे हैं, तो उसकी हजारों अच्छाईयों को भी देखिए.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.