Ranveer Allahbadia Summoned: अश्लील टिप्पणी करने के मामले में जाने-माने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की मुश्किलें अब बढ़ती जा रही हैं. उनके खिलाफ असम, दिल्ली और मुंबई में एफआईआर दर्ज हो गई है और मुंबई पुलिस उनके घर पहुंच गई है. मुंबई पुलिस ने उन्हें समन थमाया है.
Trending Photos
Ranveer Allahbadia Summoned: जाने-माने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में आपत्तिजनक और विवादित बयान देने वाला मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है और यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया विवादित बयान देकर बुरा फंस गए हैं. देश भर में उनका विरोध हो रहा है. कड़े विरोध के बाद अब रणवीर ने एक वीडियो जारी कर माफी भी मांगी थी. लेकिन फिर भी रणवीर की मुश्किलें कम नहीं हुई. ताजा अपडेट के अनुसार, अब मुंबई पुलिस ने रणवीर और समय रैना को तलब किया है.
रणवीर अल्लाहबादिया के घर पहुंची मुंबई पुलिस
बता दें कि असम पुलिस ने यूट्यूबर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली और अब मुंबई पुलिस भी उनके घर पहुंच गई है. रणवीर इलाहाबादिया के विवादित बयान पर की बड़े राजनेताओं ने भी प्रतिक्रिया दी है और उनके बयान की निंदा की है. इसी के साथ महिला आयोग ने उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
Mumbai: A team of 5 police officers arrived outside the residence of YouTuber Ranveer Allahbadia in Versova, Mumbai pic.twitter.com/FBaA24obEZ
— IANS (@ians_india) February 11, 2025
संसदीय समिति भी समन भेजने की तैयारी में
मुंबई पुलिस ने सभी 5 यूट्यूबर्स-कॉमेडियंस को समन जारी किया है और संसदीय समिति भी रणवीर को समन भेजने की तैयारी में है. कई बड़े राजनेता जिनमें शिवसेना-उद्धव ठाकरे गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी शिकायत की है. रिपोर्ट के अनुसार, आईटी मामलों की संसदीय समिति यूट्यूबर के अश्लील कॉमेंट से खास नाराज है और रणवीर को समन भेजने की तैयारी में है.
मुंबई पुलिस ने थमाया समन
बता दें कि इससे पहले प्रियंका चतुर्वेदी ने एक्स प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट कर नाराजगी जाहिर की थी और लिखा था कि वह संसद में यह मुद्दा उठाएंगी. इन सब के बीच ही मुंबई पुलिस की टीम रणवीर के वर्सोवा स्थित घर पहुंची हैं और उन्हें समन थमाया है.
A team of Mumbai Police has reached YouTuber Ranveer Allahabadia's residence, following the stir around his comments on a show. More details awaited: Mumbai Police
Yesterday, a complaint was filed against Ranveer Allahabadia, social media influencer Apoorva Makhija, comedian…
— ANI (@ANI) February 11, 2025
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.