अखिलेश का बड़ा ऐलान, UP उपचुनाव में INDIA गठबंधन के सभी प्रत्याशी साइकिल के निशान पर लड़ेंगे चुनाव
Advertisement
trendingNow12485637

अखिलेश का बड़ा ऐलान, UP उपचुनाव में INDIA गठबंधन के सभी प्रत्याशी साइकिल के निशान पर लड़ेंगे चुनाव

India Alliance: इंडिया गठबंधन को लेकर अब नई चर्चाओं का दौर जरूर चलेगा कि आखिर यूपी में कांग्रेस इतना कमजोर हो गई है कि उसे सपा कोई सीट ही नहीं दे रही है. फिलहाल अखिलेश यादव इस चर्चा का नया रूप देने में जरूर कामयाब रहे हैं कि ऐसा इसलिए किया गया ताकि कोई वोट ना कटे.

अखिलेश का बड़ा ऐलान, UP उपचुनाव में INDIA गठबंधन के सभी प्रत्याशी साइकिल के निशान पर लड़ेंगे चुनाव

UP by Elections: आखिरकार वही हुआ जिसका अंदाजा लगाया जा रहा था. उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव की 9 सीटों के लिए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने नया ऐलान कर दिया है कि उनकी पार्टी सभी नौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी. अखिलेश ने ट्वीट करते हुए कहा कि बात सीट की नहीं जीत की है, इस रणनीति के तहत इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी सभी 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल के निशान पर चुनाव लड़ेंगे. 

इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने यह भी लिखा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एक बड़ी जीत के लिए एकजुट होकर, कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है. इंडिया गठबंधन इस उपचुनाव में, जीत का एक नया अध्याय लिखने जा रहा है. 

'PDA का मान-सम्मान बचाने का चुनाव'

अपने ट्वीट में अखिलेश ने कांग्रेस की तारीफ कार्टर हुए आगे लिखा कि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ आने से समाजवादी पार्टी की शक्ति कई गुना बढ़ गयी है. इस अभूतपूर्व सहयोग और समर्थन से सभी 9 विधानसभा सीटों पर ‘इंडिया गठबंधन’ का एक-एक कार्यकर्ता जीत का संकल्प लेकर नयी ऊर्जा से भर गया है. ये देश का संविधान, सौहार्द और PDA का मान-सम्मान बचाने का चुनाव है. 

एक भी वोट न घटने पाए,

उन्होंने लिखा कि इसीलिए हमारी सबसे अपील है : एक भी वोट न घटने पाए, एक भी वोट न बंटने पाए. देशहित में ‘इंडिया गठबंधन’ की सद्भाव भरी ये एकता और एकजुटता आज भी नया इतिहास लिखेगी और कल भी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news