इमरजेंसी के वो काले दिन: जिसे कहा गया लोकतंत्र का काला अध्याय, आखिर क्यों इंदिरा गांधी ने लिया था ये फैसला?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1720771

इमरजेंसी के वो काले दिन: जिसे कहा गया लोकतंत्र का काला अध्याय, आखिर क्यों इंदिरा गांधी ने लिया था ये फैसला?

48 साल पहले 1975 में 25 जून को जब अचानक पूरे देश में आपातकाल की घोषणा हुई तो सब सन्न रह गए थे. 21 महीने तक चला यह आपातकाल कितनी परेशानियों से भरा था. इसे जिसने देखा, समझा, महसूस किया और झेला था उनकी जुबानी सुन लें तो आपकी रूह कांप जाएगी.

(फाइल फोटो)

Emergency in India: 48 साल पहले 1975 में 25 जून को जब अचानक पूरे देश में आपातकाल की घोषणा हुई तो सब सन्न रह गए थे. 21 महीने तक चला यह आपातकाल कितनी परेशानियों से भरा था. इसे जिसने देखा, समझा, महसूस किया और झेला था उनकी जुबानी सुन लें तो आपकी रूह कांप जाएगी. इस आपातकाल के खिलाफ बिहार की धरती ने एक जननायक को जन्म दिया नाम था जयप्रकाश नारायण जिन्होंने इंदिरा गांधी की इस आपातकाल के खिलाफ 'सम्पूर्ण क्रांति' नामक आन्दोलन को खड़ा कर दिया. बता दें कि जयप्रकाश नारायण स्वतंत्रता संग्राम में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले चुके थे और उन्हें लोकनायक जय प्रकाश नारायण कहकर पुकारा जाता था. इस दौर में वह इंदिरा की नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतर आए थे. 

तब देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गंधी थी. उन्होंने जैसे ही आपातकाल की घोषणा की तत्काल सबसे पहले प्रेस पर पाबंदी लगा दी गई. मतलब यहां से एक ऐसे अध्याय की शुरुआत हुई जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. यही वजह रही कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने इसे लोकतांत्रिक इतिहास का काला अध्याय कहकर संबोधित किया था. उस समय देश के राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद थे और उन्होंने इंदिरा गांधी के कहने पर देश में आपातकाल की घोषणा कर दी. 

ये भी पढ़ें- पटना में विपक्षी दलों की बैठक में आखिर कांग्रेस की तरफ से आएगा कौन? सस्पेंस बरकरार

कहते हैं कि तब इंदिरा गांधी ने सत्ता को पीएम दफ्तर से ही संचालित करना शुरू कर दिया था. मतलब सीधे तौर पर कहें तो देश की सारी शक्तियों का केंद्र पीएम का कार्यालय हो गया था. सरकार की सारी शक्तियां यहीं केंद्रित हो गई थी. इंदिरा के सबसे करीबी पीएन हक्सर यानीपरमेश्वर नारायण हक्सर के द्वारा सत्ता को संचालित किया जा रहा था. मह इंदिरा के सबसे भरोसे के आदमी थे तो उनके हाथ में ही सत्ता की चाबी थी. 

इंदिरा गांधी 1971 में गरीबी हटाओ के नारे के साथ चुनाव के मैदान में उतरी तो उन्हें उस चुनाव में बड़ी सफलता मिली. हालांकि इस आम चुनाव में इंदिरा के खिलाफ एक मामला चुनाव में धांधली का इलाहाबाद हाईकोर्ट में था जिसका फैसला 1975 में आया जिसने भारत की राजनीति का तापमान बढ़ा दिया. इस फैसले में इंदिरा गांधी को 6 साल तक किसी भी पद को संभालने पर प्रतिबंध लगा फिर क्या था 25 जून 1975 को देश में आपातकाल की घोषणा कर दी गई.      

दरअसल 1971 के चुनाव में इंदिरा गांधी ने जिसे शिकस्त दी थी उनका नाम था राजनारायण जिन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट में इंदिरा के चुनाव में जीत के खिलाफ याचिका दाखिल की और दलील में कहा कि इंदिरा की तरफ से सरकारी तंत्र का तो बेजा इस्तेमाल किया ही गया. साथ ही खूब पैसे भी जो निर्धारित सीमा से कहीं ज्यादा थे चुनाव में पानी की तरह बहाए गए. अदालत नें राजनारायण के इन्हीं आरोपों को सही पाया और इंदिरा के खिलाफ यह फैसला सुनाया. 

Trending news