Gujarat s Morbi Cable bridge collapse: गुजरात के मोरबी में रविवार शाम दर्दनाक हादसा सामने आया है. मच्छु नदी में पुल टूटने से नदी में गिरकर 90 से ज्यादा लोगों के मौत हो गई है.
Trending Photos
Gujarat s Morbi Cable bridge collapse: गुजरात के मोरबी में रविवार शाम दर्दनाक हादसा सामने आया है. मच्छु नदी में पुल टूटने से नदी में गिरकर 90 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं. प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार केबल ब्रिज को पांच दिन पहले नवीनीकरण के बाद फिर से शुरू किया गया था. पुल गिरने से कई लोग नदी में गिर गए. हादसे के तुरंत बाद बचाव कार्य जारी किया गया. प्रशासन स्थानीय लोगों की मदद से पुल गिरने के बाद नदी में गिरे लोगों को बचाने की कोशिश में जुटा रहा. प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजे की भी घोषणा की.
PM @narendramodi has announced an ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF for the next of kin of each of those who lost their lives in the mishap in Morbi. The injured would be given Rs. 50,000.
— PMO India (@PMOIndia) October 30, 2022
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी ट्वीट कर कहा कि उनकी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं प्रभावित लोगों के साथ हैं.
The tragedy in Morbi, Gujarat has left me worried. My thoughts and prayers are with the affected people. Relief and rescue efforts will bring succour to the victims.
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 30, 2022
Gujarat's Morbi cable bridge collapse | More than 60 bodies recovered, of which more are of children, women & elderly. Rest have been rescued; NDRF rescue op underway. We're taking this matter very seriously, it's very saddening: Mohanbhai Kalyanji Kundariya, BJP MP from Rajkot pic.twitter.com/SjIGxRsya5
— ANI (@ANI) October 30, 2022
सामने आया दर्दनाक हादसे का वीडियो
#BREAKING: गुजरात के मोरबी में पुल गिरा, 10 लोगों के मरने की आशंका #Morbi #BridgeCollapse #Gujarat @ramm_sharma pic.twitter.com/oSKAHiHD3x
— Zee News (@ZeeNews) October 30, 2022
पुल गिरने से कई लोग नदी में गिर गए. बचाव कार्य जारी है. घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई है. घटना के सामने आने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और अन्य अधिकारियों से दुर्घटना के संबंध में बात की. प्रधानमंत्री ने स्थिति पर बारीकी से और लगातार निगरानी रखने और प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करने को कहा है.
PM @narendramodi spoke to Gujarat CM @Bhupendrapbjp and other officials regarding the mishap in Morbi. He has sought urgent mobilisation of teams for rescue ops. He has asked that the situation be closely and continuously monitored, and extend all possible help to those affected.
— PMO India (@PMOIndia) October 30, 2022
इस बीच सीएम पटेल ने ट्वीट कर कहा कि सिस्टम द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासन को घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में जिला प्रशासन के लगातार संपर्क में हैं. सीएम पटेल ने कहा कि मैं पीएम मोदी के साथ आगे के कार्यक्रमों को छोटा करने के बाद गांधीनगर पहुंच रहा हूं. गृह राज्य मंत्री को मौके पर पहुंचने और बचाव कार्यों का मार्गदर्शन करने के लिए कहा गया है. राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) सहित सैनिकों को बचाव कार्यों के लिए लगाया गया है.
मोरबी में हुए हादसे से अत्यंत दुखी हूँ। इस विषय में मैंने गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी व अन्य अधिकारियों से बात की है। स्थानीय प्रशासन पूरी तत्परता से राहत कार्य में लगा है, NDRF भी शीघ्र घटनास्थल पर पहुँच रही है। प्रशासन को घायलों को तुरंत उपचार देने के निर्देश दिए हैं।
— Amit Shah (@AmitShah) October 30, 2022
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी और राज्य के अन्य अधिकारियों से बात की और कहा कि स्थानीय प्रशासन राहत कार्य में लगा हुआ है. शाह ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) भी जल्द ही मौके पर पहुंच रहा है.
गुजरात से बेहद दुःखद खबर मिल रही है। मोरबी में ब्रिज टूट जाने से कई लोगों के नदी में गिर जाने की खबर है। भगवान से उनकी जान और स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूँ।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 30, 2022
आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया और पुल गिरने से घायल हुए लोगों के जीवन और स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
(एजेंसी इनपुट के साथ)