Tu- 160 Bomber Jet: आसमान में दोगुनी हो जाएगी भारत की ताकत! रूस से मिलने जा रहा 'सफेद हंस'
Advertisement
trendingNow11294477

Tu- 160 Bomber Jet: आसमान में दोगुनी हो जाएगी भारत की ताकत! रूस से मिलने जा रहा 'सफेद हंस'

Bomber Jet: भारतीय रक्षा सूत्रों के मुताबिक पीएमओ की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद आईएएफ को रूस का सबसे खतरनाक बॉम्‍बर जेट मिल सकता है. बता दें कि यहां टीयू-160 (Tu 160 Black Jack Bomber) की बात हो रही है.

Tu- 160 Bomber Jet: आसमान में दोगुनी हो जाएगी भारत की ताकत! रूस से मिलने जा रहा 'सफेद हंस'

India and Russia Deal: भारत और रूस की दोस्ती तो दुनियाभर में मशहूर है. इस बात का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि भारतीय सेनाओं के पास अधिकतर हथियार रूसी हैं. इस बीच भारतीय वायुसेना (IAF) रूस के साथ एक बड़ी डील करने जा रही है. भारतीय रक्षा सूत्रों के मुताबिक पीएमओ की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद आईएएफ को रूस का सबसे खतरनाक बॉम्‍बर जेट मिल सकता है. अभी तक हालांकि दोनों देशों की तरफ से इस पर कुछ भी नहीं कहा गया है.

IAF की ताकत हो जाएगी दोगुनी

भारत और रूस टीयू-160 (Tu 160 Black Jack Bomber) के लिए डील कर रहे हैं, जिसे 'सफेद हंस' भी कहा जाता है. ये जेट दुनिया का सबसे एडवांस्‍ड बॉम्‍बर जेट है और इसे हासिल करने का मतलब वायुसेना की ताकत को दोगुना बढ़ाना है. रूस के साथ एस-400 और हाइपरसोनिक वेपन टेक्‍नोलॉजी की डील होने के बाद इस डील का होना दोनों देशों के मजबूत होते रिश्‍तों को भी बताता है.

पहले ही मिल चुके थे संकेत

रूस का ये बॉम्‍बर जेट भारत को मिलेगा, इस बारे में पूर्व वायुसेना प्रमुख अरूप राहा ने अपने एक भाषण में इशारा दिया था. उन्‍होंने चाणक्‍य फाउंडेशन में एक भाषण देते हुए इस तरफ इशारा किया और फिर इस बारे में पुष्टि की थी. ये बॉम्‍बर जेट एक हाइपरसोनिक ग्‍लाइड वेपन है. इसे टोपलोव टीयू-160 कहा जाता है. नाटो ने इसे ब्‍लैक जेक नाम दिया है.

टीयू 160 ब्लैक जैक बॉम्बर की खासियतें

  • टीयू 160 ब्लैक जैक बॉम्बर को व्हाइट स्वान (White Swan) भी कहा जाता है. यह एक सुपरसोनिक वैरिएबल स्वीप विंग हैवी स्ट्रैटेजिक बॉम्बर है. इसका डिजाइन 1970 में सोवियत संघ के तुपोलेव डिजाइन ब्यूरो ने बनाया था. 1987 से यह लगातार रूसी एयरोस्पेस फोर्स में तैनात है.

  • टीयू-160 ब्लैक जैक बॉम्बर 40,026 फीट की ऊंचाई पर अधिकतम 2220 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ सकता है. यह एक बार में 12,300 किलोमीटर तक की ऊड़ान भर सकता है. मगर इसे 960 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ाया जाता है.

  • यह विमान 177.6 फीट लंबा है. इसका विंगस्पैन 182.9 फीट हैं. ऊंचाई 43 फीट है. खाली एयरक्राफ्ट का वजन 1.10 लाख किलोग्राम है. टेकऑफ के समय अधिकतम वजन 2.75 लाख किलोग्राम तक पहुंच जाता है.

  • टीयू-160 ब्लैक जैक बॉम्बर को चार लोग मिलकर उड़ाते हैं. इसमें एक पायलट, एक को-पायलट, एक बमबॉर्डियर और चौथा डिफेंसिव सिस्टम ऑफिसर होते हैं.

  • युद्ध के समय इसकी कॉम्बैट रेंज 2000 किलोमीटर होती है, जिसे सबसोनिक गति में बढ़ाकर 7300 किलोमीटर किया जा सकता है. यह अधिकतम 52 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ सकता है. आसमान में ऊपर चढ़ने की इसकी गति 14 हजार फीट प्रति मिनट है.

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news