CM Shivraj Shahdol Visit: प्रधानमंत्री के दौरे से पहले 25 जून को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शहडोल पहुंचे हैं. यहां वो तमाम कार्यक्रमों की जानकारी लेंगे. इसके साथ ही पीएम के दौरे के लिए हुई तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था की जायजा लेंगे.
Trending Photos
पुष्पेंद्र चतुर्वेदी/शहडोल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) आज शहडोल जिले के प्रवास पर हैं. यहां वह लालपुर हवाई अड्डा पहुंच कर वह प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल पहुंच चुके हैं. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को मध्यप्रदेश दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी शहडोल जिले के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. जिसको लेकर मुख्यमंत्री आज जिले के प्रवास पर हैं. मुख्यमंत्री रविवार की दोपहर 2 बजे करीब जिले के पकरिया गांव पहुंचे. जहां उन्होंने पीएम मोदी के संवाद कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. वहां पहुंचकर सीएम ने 362 लोगों से अनौपचारिक चर्चा की है. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आगामी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के सफल बनाने को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिये हैं.
शहडोल में सीएम शिवराज का दिखा अनोखा अंदाज
पीएम मोदी के कार्यक्रम का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज पकरिया गांव पहुंचे. जहां उनका अलग अंदाज देखने को मिला. सड़क किनारे बैठकर जामुन बेच रही महिला को देख सीएम खुद को रोक न सके. सीएम पैदल चलकर उस महिला के पास पहुंचे और पूछे- अम्मा कैसे दिए जामुन. इस दौरान सीएम ने जामुन भी चखे और उनके हाल चाल भी लिए. बातचीत के दौरान जितनी खुशी और प्रसन्नता अम्मा के चेहरे पर झलक रही थी, उतना ही खुश मुख्यमंत्री भी दिखे.इस बीच सीएम ने बच्चों से भी संवाद किया.
यह भी पढ़ें: PM Modi MP Visit: विदेश दौरे के बाद भोपाल में होगा पीएम मोदी का रोडशो, ये 3 चीजें होगी बड़ी खास
भोपाल में होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. वो कुछ समय भोपाल और उसके बाद शहडोल के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. राजधानी में पीएम मोदी के रोड शो के लिए रूट जारी कर दिया गया है. पुलिस और प्रशासन इसे की अनुसार सुरक्षा व्यवस्था बना रहे हैं. आज शाम से ही भोपाल में भाजपा के दिग्गजों का तांता लगने लगेगा. जारी सूचना के अनुसार, प्रधानमंत्री का राजभवन से लाल परेड ग्राउंड तक 350 मीटर का रोड शो होगा.