Dewas Bus Accident: MP में दर्दनाक रोड एक्सीडेंट, बस पलटने से बच्चे की मौत, 15 घायल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1973381

Dewas Bus Accident: MP में दर्दनाक रोड एक्सीडेंट, बस पलटने से बच्चे की मौत, 15 घायल

Dewas Bus Accident: देवास में बुधवार को दर्दनाक रोड एक्सीडेंट हो गया. देवास से इंदौर जा रही बस अचानकर पलट गई. इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई है, जबकि 15 लोग घायल हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Dewas Bus Accident: MP में दर्दनाक रोड एक्सीडेंट, बस पलटने से बच्चे की मौत, 15 घायल

Bus Accident in Dewas: देवास से इंदौर जा रही एक यात्री बस का दर्दनाक एक्सीडेंट हो गया है. देवास जिले के  खातेगांव के पास पद्यादेह-बरवई फंटे के पास अचानक यात्री बस पलट गई. इस हादसे में ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई और करीब 15 यात्री घायल हो गए हैं. इनमें से तीन की हालत गंभीर है. तीनों को रदा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी घायलों का इलाज भी हो रहा है.

देवास में दर्दनाक हादसा
देवास जिले के खातेगांव के पास पद्यादेह-बरवई फंटे के पास एक यात्री बस पलट गई. हादसे में ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई और करीब 15 यात्री घायल हो गए. हादसा दोपहर करीब सवा दो बजे हुआ। जानकारी के मुताबिक बस (एमपी 47 पी 0399) हरदा से इंदौर जा रही थी. हरदा जिला मुख्यालय पर तीन घायलों को गंभीर स्थिति में लाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. 

ओवर स्पीड थी बस
बस में सफर कर रहे एक यात्री ने बताया कि बस की रफ्तार काफी तेज थी. खातेगांव से कुछ किलोमीटर आगे ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई.

ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि बस में करीब 18 से 20 यात्री सवार थे. बस यात्रियों ने बताया कि तेज रफ्तार में ओवरटेक करने के दौरान बस अनियंत्रित होकर खंती में पलटी थी. 

ये भी पढ़ें-  IED Blast in Chhattisgarh: दंतेवाड़ा में IED ब्लास्ट, दो जवान हुए घायल, किया गया एयरलिफ्ट

जांच में जुटी पुलिस
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. गंभीर रूप से घायलों को एम्बुलेंस की मदद से खातेगांव शासकीय अस्पताल ले जाया गया. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक एक महिला और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हैं. ढाई साल के बच्चे की बस दुर्घटना में मौत हो गई है. 

बुलाई गई क्रेन
बस इतनी बुरी तरह से खाई में गिरी है कि क्रेन की मदद से उसे सीधा कर बाहर निकाला जा रहा है. फिलहाल घायलों को अस्पताल में इलाज जारी है और पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है.

इनपुट- देवास से अर्जुन देवड़ा की रिपोर्ट, ZEE मीडिया

MP Election 2023: BJP भी नारायण के फेर में तो कांग्रेस, सपा और बसपा का भी सियासी गणित बिगाड़ रहे हैं नारायण

 

Trending news