MP Panchayat election: पहले चरण के लिए आज से थम जाएगा चुनाव प्रचार, इस दिन होगी वोटिंग
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1229574

MP Panchayat election: पहले चरण के लिए आज से थम जाएगा चुनाव प्रचार, इस दिन होगी वोटिंग

MP Panchayat election 2022 मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए होने वाले मतदान के लिए आज से प्रचार थम जाएगा. मतदान की तैयारियों के लिए निर्वाचन आयोग ने कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिए हैं. 

MP Panchayat election: पहले चरण के लिए आज से थम जाएगा चुनाव प्रचार, इस दिन होगी वोटिंग

आकाश द्विवेदी/भोपाल। मध्य प्रदेश में हो रहे पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का प्रचार आज थम जाएगा. आज शाम तीन बजे के बाद प्रत्याशी प्रचार नहीं कर पाएंगे. त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 25 जून को होना है, जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं. 

प्रदेश के सभी 52 जिलों के कलेक्टरों को निर्वाचन आयोग की तरफ से पहले चरण के मतदान के लिए जरूरी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं, बता दें कि प्रथम चरण का मतदान 25 जून को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होना है. ऐसे में सभी प्रत्याशी आज 3 बजे के बाद कोई प्रचार नहीं कर पाएंगे. प्रथम चरण के लिए जिन ग्राम पंचायत क्षेत्रों में मतदान होना है, वहां पर आज दोपहर 3 बजे से सार्वजनिक सभा करना प्रतिबंधित रहेगा. 

शराब दुकानें बंद रहेंगी
वहीं मतदान समाप्‍त होने के समय से 48 घंटे पहले से ही क्षेत्र की सभी शराब दुकाने बंद रहेगी, इसके दिशा निर्देश भी प्रशासन की तरफ से जारी कर दिए गए हैं. जबकि सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है. 

पहले चरण का मतदान कराने के लिए निर्वाचन आयोग की टीमें आज से निकल गई हैं, कल यह सभी टीमें ग्राम पंचायत क्षेत्रों में विजिट करेंगी और मतदान की तैयरियां करेंगी. इससे पहले सभी कर्मचारियों को मतदान का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. ताकि निर्वाचन सही तरीके से हो. 

WATCH LIVE TV

Trending news