शाहरुख खान की आगामी फिल्म पठान को लेकर विवाद शुरू हो गया है. दरअसल फिल्म का एक गाना रिलीज किया गया है, जिसमें दीपिका पादुकोण की वेशभूषा और कुछ दृश्यों पर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई है.
Trending Photos
प्रिया पांडेय/भोपालः शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस विवाद में स्वरा भास्कर भी कूद पड़ी हैं.दरअसल उन्होंने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने पठान विवाद को लेकर देश के नेताओं पर सवाल खड़ा किया है. स्वरा भास्कर का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है.
क्या बोलीं स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में लिखा कि "मिलिए हमारे देश के सत्ताधारी राजनेताओं से...अभिनेत्रियों के कपड़ों को देखने से फुरसत मिलती तो क्या पता कुछ काम भी कर लेते?". इसके साथ ही स्वरा भास्कर ने पठान फिल्म के विवादित गाने की एक तस्वीर भी शेयर की. बता दें कि स्वरा भास्कर का यह ट्वीट मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के उस बयान के बाद सामने आया है, जिसमें उन्होंने पठान फिल्म के गाने बेशरम रंग में अभिनेत्री के कपड़ों को लेकर दिया था. बयान में नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि पठान फिल्म के गाने में अभिनेत्री की वेशभूषा और दृश्यों को ठीक करें, नहीं तो फिल्म को प्रदेश में अनुमति दी जाए या नहीं, इस पर फैसला किया जाएगा.
बता दें शाहरुख खान की आगामी फिल्म पठान को लेकर विवाद शुरू हो गया है. दरअसल फिल्म का एक गाना रिलीज किया गया है, जिसमें दीपिका पादुकोण की वेशभूषा और कुछ दृश्यों पर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई है. इसके बाद फिल्म को बैन करने की मांग उठने लगी है. कई जगह विरोधस्वरूप शाहरुख खान का पुतला भी जलाया गया है. स्वरा भास्कर अक्सर अपने बयानों और ट्वीट को लेकर चर्चा में रहती हैं.
बीते दिनों ही वह राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में भी दिखाई दी थीं. स्वरा भास्कर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ये भी आरोप लगाया था कि उन्हें पर्याप्त काम नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जानबूझकर उन्होंने अपने करियर को जोखिम में डाला है.