Sharad Pawar: 'न टायर्ड हूं, न रिटायर्ड...' शरद पवार ने इस अंदाज में किया भतीजे अजित पर पलटवार
Advertisement
trendingNow11770650

Sharad Pawar: 'न टायर्ड हूं, न रिटायर्ड...' शरद पवार ने इस अंदाज में किया भतीजे अजित पर पलटवार

Sharad Pawar NCP Row: महाराष्ट्र की राजनीति (Maharashtra Politics) के दिग्गज शरद पवार परिवार और पार्टी दोनों मोर्चों पर सबसे मुश्किल वक्त से जूझ रहे हैं. भतीजे की महत्वाकांक्षा खुलकर सामने आने के बाद उन्होंने अजित पवार (Ajit Pawar) को करारा जवाब देते हुए, जबरदस्त पलटवार किया है.

Sharad Pawar: 'न टायर्ड हूं, न रिटायर्ड...' शरद पवार ने इस अंदाज में किया भतीजे अजित पर पलटवार

Sharad Pawar Vs Ajit Pawar : एनसीपी (NCP) में फूट के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) के सियासी चाणक्य माने जाने वाले शरद पवार (Sharad Pawar) ने भतीजे अजीत पवार (Ajit Pawar) के राज्य का मुख्यमंत्री बनने की चाहत वाला महत्वाकांक्षी बयान सामने आने के बाद एनसीपी पर दावा कर रहे लोगों पर हमला बोलते हुए कहा है कि अभी उनमें बहुत हिम्मत बाकी है. पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई की लाइन लेते हुए 82 साल के पवार ने कहा, 'न तो वो थके हुए हैं और ना ही रिटायर हुए हैं.'

शरद पवार का पलटवार

एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए, शरद पवार ने एनसीपी के संकट और भविष्य को लेकर खुलकर बात की. इस दौरान पवार ने वाजपेयी के शब्दों को दोहराते हुए कहा, 'मुझे रिटायर होने के लिए कहने वाले वे कौन होते हैं? मैं अभी भी काम कर सकता हूं.' क्योंकि ना टायर्ड हूं, न रिटायर्ड हूं.'

बीजेपी के कहने पर हमला: पवार

शरद पवार ने ये भी कहा, 'अगर पार्टी प्रेसिडेंट के रूप में मेरी नियुक्ति अवैध है, तो प्रफुल्ल पटेल और अन्य की तरह की गई सभी नियुक्तियां भी पूरी तरह से अवैध हैं. क्योंकि वह प्रफुल्ल पटेल ही थे जिन्होंने अध्यक्ष पद के लिए मेरा नाम प्रस्तावित किया. दिल्ली में सर्वसम्मति से चुना. अजित और कुछ अन्य लोगों द्वारा मुझ पर व्यक्तिगत हमले बीजेपी की शय पर हो रहे हैं.'

'हिंदुत्ववाद' पर क्या बोले शरद पवार?

पवार ने कहा, 'उनका ये कहना गलत है कि अगर हम शिव सेना के साथ जा सकते हैं तो बीजेपी (BJP) के साथ क्यों नहीं? दोनों में बहुत बड़ा फर्क है. हम बीजेपी के खिलाफ हैं केवल ये बात ही महत्वपूर्ण है. हिंदुत्ववाद कुछ नहीं है, ये लोगों को गलत रास्ते पर ले जाने जैसा है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news