RBSE 12th Science Topper 2023:अलवर में किसान की बेटी बनीं जिला टॉपर, साइंस में 98 फीसदी से राजस्थान में हासिल की दूसरी रैंक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1702692

RBSE 12th Science Topper 2023:अलवर में किसान की बेटी बनीं जिला टॉपर, साइंस में 98 फीसदी से राजस्थान में हासिल की दूसरी रैंक

RBSE 12th Science Topper 2023:  अलवर जिले के कठूमर क्षेत्र की अंजली शर्मा ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में साइंस विषय से 98.0 फीसदी अंक हासिल कर अलवर में पहला और पूरे राजस्थान में द्वितीय स्थान हासिल किया है. 

RBSE 12th Science Topper 2023:अलवर में किसान की बेटी बनीं जिला टॉपर, साइंस में 98 फीसदी से राजस्थान में हासिल की दूसरी रैंक

RBSE 12th Science Topper 2023: कहते है कड़ी मेहनत, लगन और परिश्रम करने से हर बाधा को पार किया जा सकता है. इस बात को सच कर दिखाया अलवर जिले के कठूमर क्षेत्र की अंजली शर्मा ने. अंजली ने राजस्थान बोर्ड में साइंस विषय से 98.0 फीसदी अंक हासिल कर अलवर में पहला और पूरे राजस्थान में द्वितीय स्थान हासिल किया है.  अंजलि शर्मा की  इस सफलता के जरिए उसने अपने माता -पिता, स्कूल सहित पूरे जिले का नाम रोशन किया है.  

यह भी पढ़ेंः कोटा में सीमेंट फैक्ट्री के वाइस प्रेसिडेंट के बंगले में युवक की मौत, निगरानी लिए के लिए रखा था

 बता दें कि अंजलि शर्मा ने अलवर जिले के कठूमर क्षेत्र के गैलेक्सी विद्या मंदिर की छात्रा है. अंजलि ने 12वीं में साइंस ली है. अंजली शर्मा के पिता किसान हैं और माता गृहिणी हैं. पिता के किसानी के कारण इस मुकाम को पाना थोड़ा मुश्किल था लेकिन अंजलि ने कड़ी मेहनत और लगन के दम पर उसने यह मुकाम पाया और जिले में टॉप कर माता- पिता का नाम ऊंचा कर दिखाया.  

साइस विषय में गर्लस का रिजल्ट रहा बेस्ट

गौरतलब है कि  माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने गुरुवार रात को बारहवीं कक्षा का साइंस और कॉमर्स वर्ग का रिजल्ट जारी कर दिया है. करीब 1 महीने के इंतजार के बाद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से परिक्षा परिणाम जारी किया गया.  बता दें कि अलवर जिले में 12वीं साइंस वर्ग में कुल 18470 छात्रों ने परीक्षा दी थी. इसमें 12694 छात्र और 5821 छात्राएं शामिल थीं. अलवर जिले में 93.83 प्रतिशत बालक और 98. 69 प्रतिशत बालिकाओं ने सफलता हासिल की है. वहीं अगर बात करें  पूरे राजस्थान के आरबीएसई 12वीं साइंस, कॉमर्स रिजल्ट 2023 के बारे में तो  माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर विज्ञप्ति के अनुसार, विज्ञान वर्ग में 2 लाख 79 हजार 911 छात्रों ने परीक्षा फॉर्म भरा था. इनमें से 2 लाख 77 हजार 375 छात्र परीक्षा सम्मिलित हुए और 1 लाख 71 हजार 720 छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए. विज्ञान वर्ग में 95.65 फीसदी, जबकि वाणिज्य वर्ग में 96.6 फीसदी छात्र पास हुए. आरबीएसई 12वीं कॉमर्स रिजल्ट की बात करें तो 29 हजार 387 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरे थे और सम्मिलित स्टूडेंट्स में से 18 हजार 140 छात्र व 9 हजार 904 छात्राएं पास हुईं, यानी कुल 28 हजार 44 परीक्षार्थी पास हुए. 

यह भी पढ़ेंः चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ. सीपी जोशी ने नाथद्वारा को दी सोगात, पांच CHC के जरिए अब जनता का होगा इलाज

Trending news