Chittorgarh: चुनावी गश्त के दौरान पुलिस ने 12 लाख की अवैध शराब की जब्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1955700

Chittorgarh: चुनावी गश्त के दौरान पुलिस ने 12 लाख की अवैध शराब की जब्त

Chittorgah news: चित्तौड़गढ़ जिले की निम्बाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान मकनपुरा गांव के पास खेत पर बनी एक झोपड़ी से अवैध अंग्रेजी शराब के 96 कार्टन मे भरे हुए 4608 पव्वे जप्त किये.

Police action

Chittorgah news: चित्तौड़गढ़ जिले की निम्बाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान मकनपुरा गांव के पास खेत पर बनी एक झोपड़ी से अवैध अंग्रेजी शराब के 96 कार्टन मे भरे हुए 4608 पव्वे जप्त किये.

गश्त के दौरान मिली सूचना 
वहीं अवैध अंग्रेजी शराब को रखने के आरोपी के बारे में जांच की जा रही है. जब्त शराब की कीमत करीब 12 लाख रुपये आंकी जा रही है.जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि निम्बाहेड़ा सदर पुलिस जाब्ते गश्त के दौरान सूचना मिली, कि मकनपुरा से साजनपुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर मकनपुरा निवासी भगवानलाल जाट के खेत पर बनी हुई झोपड़ी के अन्दर शराब की पेटीयां पडी है.

लाखों के शरान बरामद 
उक्त सूचना पर तत्परता दिखाते हुये पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंची, जहां खेत पर बनी झोपड़ी में खाकी कार्टन नजर आये व आस पास में रात्री का समय होने से कोई व्यक्ति नजर नहीं आया. कार्टन को खोल कर देखा तो उनमें विभिन्न ब्रांड के अग्रेजी शराब के पव्वे भरे पाये गये। मोके पर 96 कार्टन होकर उनमें विभिन्न ब्रांड के कुल 4608 पव्वे पाये गये. जिन्हे पुलिस ने जप्त कर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.अनुसंधान से खेत पर इतनी मात्रा में शराब रखने के बारे में पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है.

पुलिस अधिक्षक ने बताया की अवैध शराब के रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा था. शुक्रवार रात्रि पुलिस को ऐसा सूचना मिली. तो पुलिस मे तुरंत मौके पर पहुंच इसकी तपदीश करी तो शराब के 96 कार्टन मे भरे हुए 4608 पव्वे मिले. जिसकी किमत 12 लाख रुपय बताई जा रही हैं. पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरु रप दिया है और आरोपियों को पकड़ने के प्रयास में लग चुकी है. 

इसे भी पढ़ें:  अवैध तस्करी के खिलाफ पुलिस का एक्शन, आरोपी गिरफ्तार

Trending news