प्रदेशभर में अग्निपथ स्कीम को लेकर आंदोलनों को लेकर पुलिस ने अब सख्ती और सतर्कता, दोनों बरतनी शुरू कर दी है. इसी क्रम में झुंझुनूं की कोतवाली में जिला मुख्यालय पर संचालित कोचिंग संचालकों की बैठक ली गई. बैठक को एएसपी डॉ.
Trending Photos
झुंझुनूं: प्रदेशभर में अग्निपथ स्कीम को लेकर आंदोलनों को लेकर पुलिस ने अब सख्ती और सतर्कता, दोनों बरतनी शुरू कर दी है. इसी क्रम में झुंझुनूं की कोतवाली में जिला मुख्यालय पर संचालित कोचिंग संचालकों की बैठक ली गई. बैठक को एएसपी डॉ. तेजपालसिंह, सिटी डीएसपी शंकरलाल छाबा तथा शहर कोतवाल सुरेंद्र देगड़ा ने संबोधित किया.
इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि किसी भी तरह का विरोध कानून के दायरे में और लोकतांत्रिक तरीके से किया हुआ ही जायज है. अन्य जगहों की तरह धीरे धीरे झुंझुनूं में भी छात्र कानून तोड़कर विरोध करने का ट्रेंड चला रहे है. जो सही नहीं है. हाल ही में सदर थो में ऐसे युवाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
जिनसे उनका अब सेना तो छोड़िए किसी भी सेवा में जाना मुश्किल हो गया है. इसलिए उन्होंने कोचिंग संचालकों से कहा कि वे अपने यहां पर कोचिंग लेने वाले युवाओं को किसी भी प्रकार के हिंसक आंदोलन में शामिल ना होने दें. यदि ऐसा होता है तो छात्र के साथ-साथ कोचिंग संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी.
Reporter- Sandip kedia