लोहावट: डेढ साल से अटका हाईवे का निर्माण कार्य, आमजन परेशान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1257448

लोहावट: डेढ साल से अटका हाईवे का निर्माण कार्य, आमजन परेशान

कस्बे के मेघा हाईवे लालसिंह बाजार तिराहे से चौरडिया तक करीबन 8 किलोमीटर तक, लोगों को गहरे गड्ढें और धूल भरे रास्तों से होकर गुजरना पड़ रहा है.

अधूरा पड़ा सड़क का कार्य

Jodhpur: जोधपुर के लोहावट विधानसभा के सेतरावा तहसील मुख्यालय पर बीआरओ द्वारा नवनर्मित, सेतरावा कलाऊ देवीकोट हाईवे आमजन परेशान की परेशानी को सबब बन गया है. कस्बे से चौरडिया तक करीबन 8 किलोमीटर सड़क का निर्माण दो विभागों के बीच अटका हैं. इसमें जलदाय विभाग द्वारा पाईप लाईन शिफ्ट नहीं करने से हाईवे का काम अटका होना सामने आया है. कस्बे के मेघा हाईवे लालसिंह बाजार तिराहे से चौरडिया तक करीबन 8 किलोमीटर तक, लोगों को गहरे गड्ढें और धूल भरे रास्तों से होकर गुजरना पड़ रहा है. ग्रामीण प्रशासन व जनप्रतिनिधीयों से कई बार गुहार लगाई जा चुकी है, पर कोई सुनवाई नहीं हुई. इस हाईवे का पूरा निर्माण बीआरओ (ग्रीप) द्वारा किया जा रहा है.

जलदाय विभाग की लापरवही आमजन परेशान

सेतरावा के पास जलदाय विभाग की पेयजल लाईन है, जिसको पुनः शिफ्ट करने के लिए ग्रीप ने जलदाय विभाग को पूरी तरह सौंप दिया हैं. लेकिन जलदाय विभाग की लेट लतीफी के कारण तीन महीने बीत जाने के बाद भी शिफ्ट नहीं किया है. यह परेशानी आमजन पर भारी पड रही हैं. सैकड़ों बसों, वाहनो व रहवासी खड्डों से भरे सफर व धूलभरे वातावरण से होकर गुजरना पड़ता हैं. इस संबंध में लोगों ने तहसील दिवस में कई बार शिकायत की. ग्रामीणों ने शीघ्र पाईप लाईन शिफ्ट करके सड़क को शीघ्र दुरुस्त कराने की गुहार लगाई हैं.ग्राम पंचायत सेतरावा सरपंच गोपाल सिंह राठौड ने कहा कि एक डेढ साल से दो विभागों के बीच अधरझूल में काम बंद पड़ा है. जलदाय विभाग शीघ्र लाईन शिफ्ट कर दें, ताकि समय पर हाईवे का निर्माण पूरा हो सकें. आमजन परेशान हैं, समाधान नहीं हुआ तो कार्यकर्ताओं के साथ जलदाय विभाग व ग्रीप के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा.

यह भी पढे़ं- Photos: महरीन काजी ने शेयर की ऐसी तस्वीरें, फैंस बोले- अतहर साहब की किस्मत खुल गई

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news