Kumbh Special Train: ये कुंभ स्पेशल ट्रेन झटपट पहुंचाएगी महाकुंभ, प्रयागराज-वाराणसी के लिए सप्ताह में दो दिन मिलेंगी सेवाएं
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2602420

Kumbh Special Train: ये कुंभ स्पेशल ट्रेन झटपट पहुंचाएगी महाकुंभ, प्रयागराज-वाराणसी के लिए सप्ताह में दो दिन मिलेंगी सेवाएं

Bhopal-Banaras Kumbh Special Train: अगर आप भोपाल में रहते हैं और महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज जाना चाहते हैं तो आने-जाने के लिए ट्रांसपोर्ट की टेंशन न लें. रेलवे ने इसके लिए कुंभ स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की है.

Kumbh Special Train: ये कुंभ स्पेशल ट्रेन झटपट पहुंचाएगी महाकुंभ, प्रयागराज-वाराणसी के लिए सप्ताह में दो दिन मिलेंगी सेवाएं

Rani Kamlapati Bhopal-Banaras Kumbh Mela Express Special Train: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जाने वाले लोगों के लिए भारतीय रेलवे लगातार इंतजाम करने में जुटा है. रेलवे के भोपाल मंडल ने भोपाल के रानी कमलावती रेलवे स्टेशन से बनारस के बीच स्पेशन ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. यह ट्रेन प्रयागराज होते हुए वाराणसी जाया करेगी और वहां से प्रयागराज होते हुए भोपाल लौटेगी. यह स्पेशल ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी.

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, महाकुंभ 2025 को ध्यान में रखते हुए यह ट्रेन सेवा शुरू करने का फैसला किया गया है. इसके चालू होने से श्रद्धालुओं और यात्रियों को सुगम, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा उपलब्ध करने में मदद मिलेगी. इस ट्रेन का नाम रानी कमलापति-बनारस-रानी कमलापति कुंभ मेला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन होगा. यह भोपाल मंडल के रानी कमलापति, मंडीदीप, औबेदुल्लागंज, बुदनी, नर्मदापुरम और इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरेगी.

16 से 21 फरवरी तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

बताया गया है कि यह ट्रेन सप्ताह में दो बार चलेगी. यह कुंभ स्पेशल स्पेशल ट्रेन 16 जनवरी से 20 फरवरी तक जारी रहेगी. इस दौरान प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर रानी कमलापति भोपाल से प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर बनारस पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर ट्रेन का होगा ठहराव

वाराणसी से यह स्पेशल ट्रेन 17 जनवरी से 21 फरवरी तक चलेगी. वहां से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को दोपहर दो बजे ट्रेन बनारस से रवाना होगी और अगले दिन सुबह साढ़े 11 बजे रानी कमलापति स्टेशन भोपाल पहुंचेगी. रास्ते में यह गाड़ी मंडीदीप, औबेदुल्लागंज, बुधनी, नर्मदापुरम, इटारसी, सोहागपुर, पिपरिया, गाडरवारा, करेली, नरसिंहपुर, श्रीधाम, मदनमहल, जबलपुर जंक्शन, देवरी, सिहोरा रोड, कटनी जंक्शन, झुकेही, मैहर, सतना जंक्शन, जैतवार, मझगवां, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर एवं चुनार स्टेशनों पर रुकेगी.

ट्रेन में लगाए जाएंगे कुल इतने कोच

इस कुंभ स्पेशल ट्रेन में 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 7 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकॉनमी, 5 शयनयान श्रेणी और दो सामान्य श्रेणी सहित कुल 22 कोच रहेंगे. बताते चलें कि देश के हर हिस्से से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज जा रहे हैं. मध्य प्रदेश से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु जा रहे हैं. इन्हें सुगम और सुविधाजनक यात्रा मिल सके, इसके लिए रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं.

(एजेंसी आईएएनएस)

Trending news