UP School Closed: शीत लहर के कारण उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. जिलाधिकारियों ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 15 से 18 जनवरी तक छुट्टियों के आदेश जारी किए हैं. कुछ जिलों में स्कूलों के समय में भी परिवर्तन किया गया है.
Trending Photos
UP School Closed: उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड और शीतलहर के कारण कई जिलों में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों के लिए अवकाश घोषित किया गया है. जिलाधिकारियों ने यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया है.
लखनऊ में एक से आठवीं क्लास तक के स्कूल 16,17 और 18 जनवरी को बंद रहेंगे. शामली जिले में 15 से 18 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी का आदेश दिया गया है. जिला अधिकारी अरविंद कुमार चौहान ने यह निर्णय ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लिया है. सीतापुर और हापुड़ जिलों में भी 18 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे. वहीं, मैनपुरी में 17 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टी रहेगी. इसके अलावा बुलंदशहर में भी 18 जनवरी तक आठवीं क्लास तक के स्कूल बंद रहेंगे.
जौनपुर में भी भीषण ठंड को देखते डीएम के आदेश पर बीएसए ने कक्षा एक से आठ तक सभी स्कूल को 16 जनवरी से 18 जनवरी तक रखने के निर्देश दिये हैं तो वहीं बदायूं मे 16 तारीख़ तक कक्षा 1से 12 तक सभी स्कूल बंद रहेंगे. चंदौली में 16 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे.
कुशीनगर के जिलाधिकारी ने 16 से 28 जनवरी तक सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में अवकाश का आदेश जारी किया है. जालौन जिले में भी 18 जनवरी तक नर्सरी से कक्षा 8 तक के स्कूल बंद रहेंगे.
कुछ जिलों में स्कूलों के संचालन समय में भी परिवर्तन किया गया है. नोएडी में आठवीं क्लास तक के स्कूल सुबह 10 बजे से लगेंगे. वहीं अमेठी में भी अब विद्यालय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगे,अमेठी में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री नोट किया गया है. जबकि कौशांबी में स्कूल सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगे. अमरोहा और चंदौली में 15 और 16 जनवरी को स्कूल बंद रहेंगे.
जिलाधिकारियों ने आदेश दिया है कि अवकाश के दौरान शिक्षक और अन्य कर्मचारी विद्यालयों में उपस्थित रहकर प्रशासनिक कार्यों का संचालन करेंगे. अवकाश का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है.
इन निर्णयों से बच्चों को कड़ाके की ठंड से बचाने का प्रयास किया गया है. मौसम विभाग ने भी ठंड और शीतलहर के जारी रहने की संभावना व्यक्त की है, जिसके मद्देनज़र ये कदम उठाए गए हैं.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें : महाकुंभ का सबसे बड़ा स्नान कब, प्रयागराज में समा जाएगी 120 देशों की आबादी, यूपी सरकार-रेलवे कर रहे महा इंतजाम