Makar Sankranti Wishes 2025: तिलकुट की खुशबू, दही-चिवड़ा की बहार, मकर संक्रांति पर अपनों को भेजें ये प्यारे संदेश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2600060

Makar Sankranti Wishes 2025: तिलकुट की खुशबू, दही-चिवड़ा की बहार, मकर संक्रांति पर अपनों को भेजें ये प्यारे संदेश

Makar Sankranti 2025 Wishes Hindi: सू्र्य जब मकर राशि में प्रवेश करता है, तब संक्रान्ति मनाई जाती है. इस दिन लोग तिल दान करते हैं और गुड़ और दही-चूड़े का सेवन करते हैं.  मकर संक्रांति पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इन ख़ास मैसेजेस और कोट्स से भेजें शुभकामनाएं.

happy makar Sankranti 2025 wishes

Makar Sankranti 2025 Wishes Hindi: हिन्दू धर्म के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक मकर संक्रांति को पूरे देश में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस दिन पतंग उड़ाई जाती है, मिठाइयां बांटी जाती हैं और सूर्य देव की पूजा की जाती है.  सू्र्य जब मकर राशि में प्रवेश करता है, तब संक्रान्ति मनाई जाती है. इस दिन से सभी शुभ काम प्रारंभ हो जाते हैं.  देश के अलग-अलग हिस्सों में इसे अलग-अलग नामों से पुकारते हैं. कहीं इसे 'मकर संक्रान्ति' कहते हैं तो कहीं ये 'उत्तरायण' के नाम से जाना जाता है. यह दिन प्रियजनों को हार्दिक शुभकामनाएं भेजने और सकारात्मकता और खुशी फैलाने का अवसर है. आप भी इस मकर संक्रांति के पावन दिन पर अपने मित्रों, रिश्तेदारों और खास लोगों को शुभकामनाएं संदेश भेज सकते हैं.

1- दिल में है छायी मस्ती, मन में भरी है उमंग

उड़ती हैं पतंगें रंग बिरंगी, आसमान में छाया,मकर संक्रांति का रंग.
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं 2025

2- मंदिर की घंटी संग पूजा की थाली, उत्तरायण में दिखी सूरज की लाली
जीवन में आए खुशियों की हरियाली, मुबारक हो आपको मकर संक्रांति.
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं 2025

3-तिलकुट की खुशबू, दही-चिवड़ा की बहार
मुबारक हो आपको, नए साल का पहला त्योहार.
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं 2025

4- तन में मस्ती, मन में उमंग
देखकर सबका अपनापन, गुड़ में जैसे मीठापन
होकर साथ हम उड़ाएंगे पतंग,और भर लें आकाश में अपने रंग.
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं 2025

5-  कोई न काट सके आपकी पतंग,टूटे न डोर हमारी दोस्ती और विश्वास की
आओ छू लेते हैं इस साल सूरज की किरणें,जैसे छू लेती है पतंग गहराई आसमान की.
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं 2025

6-उड़ी जो पतंग तो खिल गया दिल,गुड़ की मिठास में देखो मिल गया तिल
चलो आज उमंग-उल्लास में खो जाएं हम लोग,सजाएं थाली और लगाएं अपने भगवान को भोग.
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं 2025

7-बासमती चावल हो, और उड़द की दाल, घी की महकती खुशबू हो और आम का अचार..
दही बड़े की सुगंध के साथ हो, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको खिचड़ी का ये त्योहार

8- आओ मिलकर संक्रान्ति मनाएं, देश के लिए एक दीप जलाएं
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं 2025

9-  तिल-गुड़ घ्या,अनी गोड़-गोड़ बोला. 
मुझे आशा है कि इस त्योहार के दौरान आप जिन मधुर भावनाओं को अपनाने जा रहे हैं. वे पूरे वर्ष आपके साथ रहेंगी.
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं 2025

10- मेरे प्यारे परिवार, ईश्वर करे कि यह मकर संक्रांति हमें करीब लाए और हमारे दिलों को खुशियों से भर दे.
मकर संक्रांति आ गई है!आइए नई शुरुआत और अनंत आशीर्वाद का त्योहार मनाएं.
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं 2025

डिस्क्लेमर
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

Trending news