UCIL Recruitment 2022 Notification: यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में अपरेंटिस के लिए भर्ती निकली है. यह भर्ती झारखंड रीजन के लिए की जा रही है. यहां हम आपको इस भर्ती से जुड़ी कुछ जरूरी डिटेल्स दे रहे हैं.
Trending Photos
UCIL Recruitment 2022 Notification: आईटीआई पास कैडिडेट्स के लिए शानदार मौका है. दरअसल, यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Uranium Corporation of India Limited) में अपरेंटिस के लिए भर्ती निकली है. इस भर्ती के लिए नोटिस के अनुसार जारी किया गया है. इसके मुताबिक यूसीआईएल में विभिन्न ट्रेड में अपरेंटिसशिप के लिए वैकेंसी निकाली है. कैंडिडेट्स ध्यान दें कि यह भर्ती झारखंड रीजन के लिए की जा रही है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 29 अक्टूबर 2022 से हो चुकी है.
इस भर्ती के जरिए अपरेंटिसशिप के लिए कुल 239 पदों को भरा जाना है. ऐसे कैंडिडेट्स जो इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वो वैकेंसी डिटेल के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स यूसीआईएल में विभिन्न ट्रेड में अपरेंटिसशिप (UCIL) के लिए 30 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल
यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में अपरेंटिस के कुल 239 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन कुल पदों में से फिटर के 80 पद, इलेक्ट्रिशियन के 80 पद और वेल्डर (गैस एवं इलेक्ट्रिक) के 40 पदों को भरा जाना है. इसके अलावा टर्नर/मशीनिस्ट के 12, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक के 5, मैकेनिक डीजल/मैकेनिकल एमवी के 12, कारपेंटर व प्लंबर के 5-5 पदों पर भर्ती की जाएगी.
आवेदन की लास्ट डेट
इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2022 है.
आवेदन के लिए जरूरी शैक्षिक योग्यता
यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में अपरेंटिसशिप के लिए आवेदन करन के लिए कैंडिडेट्स को 10वीं में न्यूनतम 50 फीसदी (एससी व एसटी के लिए 45 फीसदी) अंकों के साथ पास होना चाहिए. इसके अलावा न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया हो.
आवेदन के लिए आयु सीमा
यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में अपरेंटिस के लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम उम्र 25 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी गई है.