Sofe Ki Safaai Kaise Karen: सोफा हमारे ड्राइंग रूम की शान और घर की पहचान होता है, इसलिए इसका रख रखाओ और सफाई में किसी तरह की कोताही सही नहीं है. आइए जानते हैं कि इसे कैसे साफ किया जा सकता है.
Trending Photos
How To Clean A Fabric Sofa: घर में फुर्सत के पल बिताते हुए कॉफी पीना हो, टीवी शो देखना हो, या फिर परिवार के साथ आराम करना हो, सोफा आराम करने का एक परफेक्ट स्पॉट होता है. यही वजह है कि हम इस फर्नीचर की काफी केयर करते हैं और इसे साफ रखने की कोशिश करते हैं. हालांकि आप कितनी भी सावधानी बरतें, लेकिन डेली यूज से जमा होने वाले दाग, ड्रिंक्स या भोजन को गिरने के दाग से पूरी तरह इसे बचाया नहीं जा सकता.
कैसे होगी सोफे की सफाई?
जब सोफा गंदा हो जाता है, तो ये शर्मिंदगी की वजह बन सकता है, क्योंकि तब आप मेहमानों को घर में बुलाने से बचते हैं. ऐसे में जरूरी नहीं है कि आप इस फर्नीचर की सफाई के लिए महंगे प्रोफेशनल्स या क्लीनिंग प्रोडक्स की मदद लें. कम खर्च और आसान उपाय के जरिए भी फैब्रिक वाले सोफे को नए जैसा चमकाया जा सकता है. आइए जानते हैं कि इसके लिए क्या करें.
पहले इसे ब्रश करें
आप सबसे पहले एक सॉफ्ट ब्रिसल्स वाले ब्रश लें और इससे धूल हटाकर सफाई करें. खासकर सोफे और कुशन के बीच किसी भी टुकड़े को जरूर हटाएं, अगर जरूरी लगे तो दस्ताने भी पहनें. इसके अलावा आप सूखे या माइक्रोफाइबर क्लोथ ले सकते हैं और जमी हुई गंदगी को हटा सकते हैं. अगर आपके पास पहले से ही वैक्यूम क्लीनर है तो आप डस्ट को आसानी से खींच सकते हैं.
जिद्दी दाग कैसे हटाएं?
सबसे पहले आपको कुछ खास सामग्री की जरूरत पड़ेगी जैसे-
वॉशिंग लिक्विड
व्हाइट विनेगर
बेकिंग सोडा
गर्म पानी
अब क्या करें?
आप एक चम्मच वॉशिंग लिक्विड, व्हाइट विनेगर, बेकिंग सोडा और गर्म पानी को मिकस कर लें और एक कोटोरी में रख लें, सोडा और सिरका मिलकर एक बेहतरीन क्लीनिंग एजेंट बन जाता है. आप आप सॉफ्ट ब्रिसल्स वाले टूथ ब्रश की मदद से इस मिक्चर को जिद्दी दागों पर लगाए और फिर 10 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें. फिर सफेद कपड़े से इसे पोछें. इससे आपका सोफा क्लीन हो जाएगा. अगर एक बार में दाग न हटे, तो इस प्रॉसेस को दोहराएं. अगर आपके सोफे का फैब्रिक हल्के रंग का है, तो आपको सिर्फ सफेद कपड़े का इस्तेमाल करना होगा, नहीं तो कलर्ड कपड़े से डाई आपके सोफे में दाग पड़ सकता है या फिर ये डिस्कलर हो सकता है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. इसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.