GAIL Gas Jobs: गेल गैस लिमिटेड भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की समयसीमा आगे बढ़ा दी गई है. इच्छुक कैंडिडेट्स फौरन इन पदों के लिए अप्लाई कर दें, वरना शानदार मौका हाथ से निकल जाएगा. वैकेंसी से जुड़ी सभी डिटेल्स यहां चेक करें
Trending Photos
GAIL Gas Limited Recruitment 2023: गेल गैस लिमिटेड में कुल 120 पदों पर नियुक्तियां निकली थी. ऐसे कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी है, जो गेल गैस लिमिटेड में निकली इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे. दरअसल, गेल गैस (इंडिया) लिमिटेड की ओर से सीनियर और जूनियर एसोसिएट के पदों पर आवेदन मांगे गए थे. अब इन पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है.
इच्छुक उम्मीदवार गेल गैस की ऑफिशियल वेबसाइट gailgas.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया लास्ट डेट 10 अप्रैल थी, जिसे बढ़ाकर अब 17 अप्रैल 2023 तक कर दिया गया है.
वैकेंसी डिटेल्स
गेल गैस लिमिटेड ने कुल 120 पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं.
सीनियर एसोसिएट तकनीकी : 72 पद
सीनियर एसोसिएट फायर एंड सेफ्टी : 12 पद
सीनियर एसोसिएट मार्केटिंग : 6 पद
सीनियर एसोसिएट वित्त और लेखा : 6 पद
सीनियर एसोसिएट कंपनी सचिव : 2 पद
सीनियर एसोसिएट मानव संसाधन : 6 पद
जूनियर एसोसिएट : 16 पद
आवेदन की आखिरी डेट
गेल गैस लिमिटेड भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की लास्ट डेट बढ़ाकर 17 अप्रैल 2023 तय की गई है.
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं, जिसके लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है.
आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये देने होंगे, जबकि रिजर्व कैटेगरी को शुल्क भुगतान में छूट मिली है.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू राउंड में शामिल होना होगा.
ऐसे करें आवेदन
कैंडिडेट्स सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट gailgas.com पर जाएं.
इसके बाद करियर पर जाएं, यहां 'Apply Now' लिंक पर क्लिक करें.
पोर्टल पर रजिस्टर करें और वांछित पद के लिए आवेदन करें.
इसके बाद सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
यहां निर्धारित शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें.
अब आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी