Desi Jugaad: कटे हुए पेड़ को ऐसे जोड़ा कि बन गई बाइक, देसी जुगाड़ देख लोगों के उड़े होश
Advertisement
trendingNow12630280

Desi Jugaad: कटे हुए पेड़ को ऐसे जोड़ा कि बन गई बाइक, देसी जुगाड़ देख लोगों के उड़े होश

Desi Jugaad Technology: सोशल मीडिया पर इन दिनों जुगाड़ के कई सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं. घर में रखी चीजों को मिला-जुला कर देसी तरीके से कुछ नया आविष्कार कर लेते हैं. इंटरनेट पर ऐसा जुगाड़ वायरल हुआ जिसे देखने के बाद आप खुद पर यकीन नहीं कर पाएंगे.

 

Desi Jugaad: कटे हुए पेड़ को ऐसे जोड़ा कि बन गई बाइक, देसी जुगाड़ देख लोगों के उड़े होश

Desi Jugaad: जब भी कोई किसी मुसीबत में पड़ता है तो कुछ ऐसा जुगाड़ लगाने की कोशिश करता है जिससे कि काम बन जाए. भारत में जुगाड़ टेक्नोलॉजी (Jugaad Technology) बेहद ही आम हो चुकी हैं. जुगाड़ की मदद से लोग ना सिर्फ छोटे-मोटे कामों को निपटा लेते हैं बल्कि बड़ी से बड़ी समस्या को चुटकी बजाते ही हल कर लेते हैं.

 

सोशल मीडिया पर इन दिनों जुगाड़ के कई सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं. घर में रखी चीजों को मिला-जुला कर देसी तरीके से कुछ नया आविष्कार कर लेते हैं. इंटरनेट पर ऐसा जुगाड़ वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप खुद पर यकीन नहीं कर पाएंगे.

 

लकड़ी से कुछ यूं बना डाला मूविंग बाइक

एक शख्स ने जुगाड़ से एक ऐसी मोटर से चलने वाली साइकिल तैयार की जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया. जुगाड़ में देखा जा सकता है कि उसने पेड़ को काटा और फिर उसे अपने साइकिल में जोड़ दिया. साइकिल और पहिये के पास उसने लकड़ी लगाई और फिर एक गियर भी फिट किया.

 

 

इसकी डिजाइन को देखकर लोग हैरान हैं और सोच में है कि आखिर कैसे उसने इस मोटर का आविष्कार किया, जिसमें मेटल के बजाय उबड़-खाबड़ लकड़ी का इस्तेमाल किया. लोग यह नहीं समझ पा रहे कि आखिर उसने किस जुगाड़ से पहियों को कनेक्ट किया.

 

Desi Jugaad को देखकर लोग रह गए हैरान

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले जुगाड़ को इंस्टाग्राम पर nujmolhussein नाम के यूजर ने शेयर किया था और कैप्शन में लिखा, "हबीबी कम टू इंडिया." हालांकि, जी न्यूज यह पुष्टि नहीं कर रहा कि यह वीडियो कहां का है. लोग वायरल कंटेंट को देखना बेहद ही पसंद करते हैं और यह जुगाड़ उन्हीं में से है.

 

पिछले महीने शेयर किए गए इस जुगाड़ को अब तक लाखों लोगों ने लाइक किया, जबकि लाखों लोग इसकी तारीफ किए बिना रह नहीं पा रहे. इस जुगाड़ पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी. एक यूजर ने लिखा, "क्या ये पतंजलि बाइक है."

Trending news