Pakistan PM: पाकिस्तान के अंतरिम पीएम ने उगला जहर, कश्मीर मुद्दे पर बोले- भारत ने...
Advertisement
trendingNow11875932

Pakistan PM: पाकिस्तान के अंतरिम पीएम ने उगला जहर, कश्मीर मुद्दे पर बोले- भारत ने...

Pakistan PM on Kashmir: दुनिया में पाकिस्तान आतंक का पनाहगार है, यह बात तो किसी से छिपी नहीं है. कश्मीर को अस्थिर करने के लिए वह लगातार आतंकियों की घुसपैठ कराता रहता है. इस वक्त जब कश्मीर में 4जी नेटवर्क है, तब भी पाकिस्तान के अंतरिम पीएम झूठ बोलने से बाज नहीं आ रहे हैं. 

Pakistan PM: पाकिस्तान के अंतरिम पीएम ने उगला जहर, कश्मीर मुद्दे पर बोले- भारत ने...

India-Pakistan on Kashmir: पाकिस्तान में सत्ता की कमान में फिलहाल कार्यवाहक पीएम अनवार उल हक काकड़ के हाथों में है. उनके कंधों पर देश में चुनाव कराने की जिम्मेदारी है. हालांकि वॉयस ऑफ अमेरिका को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने पाकिस्तान में लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुनाव कराने की बात कही है. उन्होंने यह भी कहा कि सीमा पर भले ही तनाव हो लेकिन इस कारण चुनावों में देरी नहीं होगी. 

लेकिन इन सबके बीच पाकिस्तान के कार्यवाहक पीएम भारत के खिलाफ जहर उगलना नहीं भूले. उन्होंने कहा, कश्मीर का मुद्दा पाकिस्तान दुनिया के हर मंच पर उठाता रहेगा. संयुक्त राष्ट्र महासभा में शरीक होने से पहले उन्होंने ये बात कही. काकड़ के मुताबिक, 'यह संयुक्त राष्ट्र के एजेंडे का सबसे पुराना और अनसुलझा मुद्दा है. पाकिस्तान तमाम क्षेत्रीय मंचों और सभी पक्षों पर इस मुद्दे की वकालत करेगा और जब यह हल नहीं हो जाता, तब तक आवाज उठाता रहेगा.'

अंतरिम पाक पीएम ने बोला झूठ

दुनिया में पाकिस्तान आतंक का पनाहगार है, यह बात तो किसी से छिपी नहीं है. कश्मीर को अस्थिर करने के लिए वह लगातार आतंकियों की घुसपैठ कराता रहता है. इस वक्त जब कश्मीर में 4जी नेटवर्क है, तब भी पाकिस्तान के अंतरिम पीएम झूठ बोलने से बाज नहीं आ रहे हैं. 

उन्होंने कहा कि कश्मीर को भारत ने दुनिया की सबसे बड़ी जेल बना दिया है. कश्मीर की जनता की आवाज दबाने का काम किया जा रहा है. काकड़ का यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब भारत के खाड़ी देशों से संबंध मजबूत हो रहे हैं. उन्होंने इस पर कहा कि भारत के मजबूत संबंधों के कारण पाकिस्तान अलग-थलग नहीं हो रहा है. 

90 दिन में नहीं हो पाएंगे चुनाव

बता दें कि पाकिस्तान में 90 दिनों में चुनाव नहीं हो सकेंगे, यह तो तय हो गया है. दरअसल पाक में विधानसभाओं के विघटन के कुछ ही दिन पहले काउंसिल ऑफ कॉमन इंटरेस्ट (सीसीआई) ने पॉपुलेशन एंड हाउसिंग सेंसस 2023 को हरी झंडी दिखाई थी. वहीं काकड़ ने इमरान खान को लेकर कहा कि उन्हें पॉलिटिक्स से बाहर करने की कोशिश नहीं की जा रही है. उनके सारे केस कोर्ट में हैं.  

Trending news