Diwali 2022 Puja: दिवाली पर गाड़ियों की पूजा इस सरल विधि से करें, नहीं लगेगी बुरी नजर
Advertisement
trendingNow11409042

Diwali 2022 Puja: दिवाली पर गाड़ियों की पूजा इस सरल विधि से करें, नहीं लगेगी बुरी नजर

Diwali Bike Car Bus Puja Vidhi: दिवली के दिन मां लक्षमी पूजा के अलावा गाड़ियों की भी पूजा की जाती है. कई लोग इस शुभ अवसर पर नई कार या बाइक खरीदते हैं, ऐसे में आपको पूजा की विधि जरूर जाननी चाहिए.  

Diwali 2022 Puja: दिवाली पर गाड़ियों की पूजा इस सरल विधि से करें, नहीं लगेगी बुरी नजर

Diwali 2022 Lakshmi Puja: हिंदू पंचांग के मुताबिक, हर साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या पर दिवाली मनाई जाती है. इसी दिन मां लक्ष्‍मी की पूजा भी की जाती है. दिवाली के खास व शुभ मौके पर लोग अपनी नई और पुरानी गाड़ियों की पूजा करते हैं, अब सब कोई ज्‍योतिष या पंडित तो होता नहीं है. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि आपको किस समय और किस विधि से अपनी गाड़ियों की पूजा करनी है. इसके अलावा ये भी जानेंगे कि नई कार या बाइक खरीदने का शुभ मुहूर्त क्‍या है? रात में पूजन का समय कब है?  

दिन के समय में पूजा का समय 

अगर आप दिन में गाड़ी की पूजा करने वाले हैं तो पूजा का मुहूर्त कुछ इस तरह है. सुबह 6 बजकर 35 मिनट से 7 बजकर 59 मिनट तक अमृत का चौघड़िया, सुबह 9 बजकर 23 मिनट से 10 बजकर 47 मिनट तक शुभ का चौघड़िया, दोपहर 1 बजकर 35 मिनट से शाम 5 बजकर 47 मिनट तक चर-लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा. वहीं अगर आप अभिजित मुहूर्त में पूजा करना चाहते हैं तो सुबह 11 बजकर 48 मिनट से दोपहर 12 बजकर 33 मिनट तक कर सकते हैं.    

रात में पूजन का समय

अगर आप रात में गाड़ी की पूजा करने वाले हैं तो पूजा का मुहूर्त कुछ इस तरह है. शाम 5 बजकर 47 मिनट से शाम 7 बजकर 23 मिनट तक चर का चौघड़िया है. रात 10 बजकर 35 मिनट से मध्‍यरात्रि 12 बजकर 11 मिनट तक लाभ का चौघड़िया है. वहीं, मध्यरात्रि 1 बजकर 47 मिनट से अंतरात्रि 4 बजकर 14 मिनट तक शुभ-अमृत-चर का चौघड़िया है.           

गाड़ी की पूजा ऐसे करें

दिवाली के दिन गाड़ियों की पूजा की जाती है. आप नई या पूरानी गाड़ी की पूजा घर पर ही कर सकते हैं. 

  • गाड़ी में आम के पत्ते से तीन बार गंगाजल या शुद्ध जल छिड़कें. 

  • अब सिंदूर और घी से गाड़ी पर स्वास्तिक का शुभ का चिह्न बनाएं. 

  • अब गाड़ी पर फूल मालाएं पहनाएं और तीन बार कलावा लपेटें. 

  • इसके बाद आरती करें और एक कलश में जल लेकर जल को गाड़ी के दाएं-बाएं गिराएं. 

  • अब जली हुई कपूर के राख से गाड़ी पर तिलक लगाएं. इससे आपकी गाड़ी नजरदोष से बचेगी.

  • अब वाहन पर मिठाई रखें. 

  • एक नारियल को वाहन से सात बार घुमाएं और वाहन के नीचे फोड़ दें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news