मुंबई इंडियंस के ओपनिंग मैच से हार्दिक पांड्या आउट, CSK के खिलाफ कौन होगा कप्तान? ये 3 खिलाड़ी हैं दावेदार
Advertisement
trendingNow12649651

मुंबई इंडियंस के ओपनिंग मैच से हार्दिक पांड्या आउट, CSK के खिलाफ कौन होगा कप्तान? ये 3 खिलाड़ी हैं दावेदार

IPL 2025 Hardik Pandya Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन के शुरू होने से पहले ही 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (एमआई) को बड़ा झटका लगा है. उसके कप्तान हार्दिक पांड्या सीजन में टीम पहले मैच में नहीं खेलेंगे.

मुंबई इंडियंस के ओपनिंग मैच से हार्दिक पांड्या आउट, CSK के खिलाफ कौन होगा कप्तान? ये 3 खिलाड़ी हैं दावेदार

IPL 2025 Hardik Pandya Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन के शुरू होने से पहले ही 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (एमआई) को बड़ा झटका लगा है. उसके कप्तान हार्दिक पांड्या सीजन में टीम पहले मैच में नहीं खेलेंगे. आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च को कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच मैच से होगी. इसके अगले दिन 23 मार्च को चेपॉक में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना मुंबई से होगा.

हार्दिक पर लगा था जुर्माना

हार्दिक को आईपीएल 2024 के अपने अंतिम ग्रुप स्टेज मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ धीमी ओवर-रेट के लिए एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया था. उन्हें 30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था. इस कारण वह इस सीजन के पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे. सीएसके के खिलाफ प्रतिबंध का सामना करने के बाद हार्दिक 29 मार्च को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ फ्रेंचाइजी के दूसरे मैच के लिए वापसी करेंगे.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान या ऑस्ट्रेलिया नहीं…चैंपियंस ट्रॉफी में ये टीम बनेगी भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा

आईपीएल ने जारी किया था बयान

आईपीएल के एक आधिकारिक बयान में कहा गया था, ''मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या को 17 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ अपने आईपीएल 2024 मैच के दौरान उनकी टीम द्वारा धीमी ओवर-रेट बनाए रखने के बाद जुर्माना लगाया गया है. चूंकि यह सीजन में न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आईपीएल के आचार संहिता के तहत उनकी टीम का तीसरा अपराध था, इसलिए हार्दिक पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. उन पर टीम के अगले मैच से खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.''

कप्तान के ये तीन दावेदार

हार्दिक की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह सभी सीएसके के खिलाफ एमआई का नेतृत्व करने के दावेदार हैं. रोहित को मुंबई द्वारा कप्तानी से हटा दिया गया था. उनकी जगह आईपीएल 2024 से पहले हार्दिक को नियुक्त किया गया था. हार्दिक को वानखेड़े में और घर से दूर मैचों के दौरान एमआई प्रशंसकों द्वारा हूटिंग का सामना करना पड़ा था. सूर्यकुमार की बात करें तो वह टीम की कप्तानी कर चुके हैं और बुमराह हाल के दिनों में भारतीय टीम के कप्तान रहे हैं. ऐसे में उनका भी दावा मजबूत है. अब देखना है कि तीनों में से किसे पहले मैच में कप्तानी करने का मौका मिलता है.

ये भी पढ़ें: हार्दिक अगर मारना है तो...खुद से क्यों बात कर रहे थे पांड्या? हर्षित राणा ने नाराज हुए अभिषेक नायर!

आईपीएल के लिए मुंबई इंडियंस की टीम

जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिचेल सैंटनर, रीस टोप्ले, कृष्णन श्रीजित, राज अंगद बवा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, लिजाद विलियम्स, विग्नेश पुथुर.

Trending news