इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2024 की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम चुनी है. उनकी इस टीम में भरत के वर्तमान समय में दो सफल बल्लेबाज शामिल नहीं हैं. वहीं, टीम का कप्तान ऑस्ट्रेलियाई पैट कमिंस को बनाया है.
Trending Photos
Best Test Team of 2024: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2024 की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम चुनी है. इस टीम में भारत के तीन खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन दो ऐसे क्रिकेटर्स को जगह नहीं मिली है, जो वर्तमान समय में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज हैं. टीम का कप्तान पैट कमिंस को बनाया है, जो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की कमान संभालते हैं. आइए जानते हैं ICC की इस टीम में किन 11 खिलाड़ियों को जगह मिली है.
तीन भारतीय खिलाड़ियों को जगह
भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ जसप्रीत बुमराह, अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को 2024 के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की साल की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम में जगह मिली है. टीम में इंग्लैंड के 4 खिलाड़ियों के अलावा दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन सहित न्यूजीलैंड के 2 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इस टीम की कप्तानी पैट कमिंस को सौंपी गई है, जो आईसीसी की इस ऑल स्टार टीम में जगह बनाने वाले एकमात्र ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं.
इन दो भारतीय दिग्गजों को नहीं मिली जगह
इस टीम में टीम इंडिया के सबसे सफल बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली और रोहित शर्मा को जगह नहीं मिली है. इसके पीछे को बड़ी वजह है उनका फॉर्म है. यह दोनों दिग्गज बल्लेबाज 2024 में टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिए जूझते नजर आए. खासकर साल के आखिरी में हुई न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज.
इंग्लैंड के सबसे ज्यादा 4 खिलाड़ी
इस टीम में इंग्लैंड के सबसे ज्यादा चार खिलाड़ियों को चुना गया है. इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले जो रूट समेत, बेन डकेट, हैरी ब्रूक और विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ टीम में हैं. हैरी ब्रूक का 2024 में शानदार फॉर्म रहा, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ एक तिहरा शतक भी शामिल है.
आईसीसी की 2024 की साल की सर्वश्रेष्ठ टीम
पैट कमिंस (कप्तान) (ऑस्ट्रेलिया), यशस्वी जायसवाल (भारत), बेन डकेट (इंग्लैंड), केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), जो रूट (इंग्लैंड), हैरी ब्रूक (इंग्लैंड), कामिंदु मेंडिस (श्रीलंका), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर) (इंग्लैंड), रविंद्र जडेजा (भारत), मैट हेनरी (न्यूजीलैंड) और जसप्रीत बुमराह (भारत).