Umesh Yadav: बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ड्राइविंग सीट पर है. पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन कुलदीप यादव ने कहर मचाते हुए 4 विकेट झटके और 40 रन भी बनाए, लेकिन कुलदीप यादव के करिश्मे के बीच उमेश यादव की अचानक जबरदस्त चर्चा होने लगी है.
Trending Photos
India vs Bangladesh: बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ड्राइविंग सीट पर है. पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन कुलदीप यादव ने कहर मचाते हुए 4 विकेट झटके और 40 रन भी बनाए, लेकिन कुलदीप यादव के करिश्मे के बीच उमेश यादव की अचानक जबरदस्त चर्चा होने लगी है. दरअसल, उमेश यादव सोशल मीडिया पर कुलदीप यादव से भी ज्यादा चर्चा लूट रहे हैं.
कुलदीप के करिश्मे के बीच उमेश यादव ने लूट ली महफिल
दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय पारी के 132वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे उमेश यादव ने बांग्लादेशी स्पिनर मेहदी हसन की गेंद पर 100 मीटर का छक्का जड़ दिया. उमेश यादव के इस 100 मीटर के छक्के से हर कोई हैरान रह गया और बांग्लादेशी गेंदबाज मेहदी हसन भी हक्के-बक्के रह गए. टीम इंडिया के लिए 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे उमेश यादव ने 10 गेंदों पर 15 रन बनाए और 2 गगनचुम्बी छक्के भी जड़ दिए. उमेश यादव के इस 100 मीटर के छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
What a hitting shot by Umesh yadav 100 miter six#Umeshyadav pic.twitter.com/KlKXDKl6Yh
— Adnan Ansari (@AdnanAn71861809) December 15, 2022
इस बड़ी वजह से अचानक हो रही जबरदस्त चर्चा
सिर्फ इतना ही नहीं उमेश यादव ने गेंदबाजी के दौरान भी ऐसा कारमाना किया, जिसे देख दर्शकों की आंखें खुली की खुली रह गईं. दरअसल, बांग्लादेश की पारी के दौरान चौथे ओवर की तीसरी ही गेंद पर उमेश यादव ने बांग्लादेशी बल्लेबाज यासिर अली (4) को क्लीन बोल्ड करते हुए उनका स्टंप ऐसे उड़ाया, जैसे हवा में कोई पंखा घूम रहा हो. उमेश यादव को जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मौका दिया गया है. ऐसे में उन पर अपना टेस्ट करियर बचाने की भी जिम्मेदारी है. उमेश यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में अभी तक 33 रन देकर 1 विकेट झटका है.
Umesh Yadav tussi chhah gaye guru #umeshyadav pic.twitter.com/6uiDQCBfN9
— Adnan Ansari (@AdnanAn71861809) December 15, 2022
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं