अजिंक्य रहाणे के सामने 'मैन इन फॉर्म' करुण नायर, फाइनल के लिए जोर लगाएंगे सूर्यकुमार और शार्दुल ठाकुर
Advertisement
trendingNow12648668

अजिंक्य रहाणे के सामने 'मैन इन फॉर्म' करुण नायर, फाइनल के लिए जोर लगाएंगे सूर्यकुमार और शार्दुल ठाकुर

Vidarbha vs Mumbai Ranji Trophy Semi Final 2: रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच सोमवार (17 फरवरी) को शुरू होगा. इस बार मुंबई के सामने विदर्भ की चुनौती है. मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे हैं तो विदर्भ की कमान अक्षय वाडकर के हाथों में हैं.

अजिंक्य रहाणे के सामने 'मैन इन फॉर्म' करुण नायर, फाइनल के लिए जोर लगाएंगे सूर्यकुमार और शार्दुल ठाकुर

Vidarbha vs Mumbai Ranji Trophy Semi Final 2: रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच सोमवार (17 फरवरी) को शुरू होगा. इस बार मुंबई के सामने विदर्भ की चुनौती है. मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे हैं तो विदर्भ की कमान अक्षय वाडकर के हाथों में हैं. इस मैच में सबकी नजर करुण नायर पर भी होगी. हाल के समय में उन्होंने अपने जोरदार फॉर्म से सबका ध्यान आकर्षित किया है. इस मैच में सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर और शिवम दुबे जैसे स्टार भी नजर आते हैं.

मैच से बाहर हुए यशस्वी

मैच से पहले मुंबई की टीम को बड़ा झटका लगा. स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल इस मैच से बाहर हो गए. पीटीआई को पता चला है कि जायसवाल अपनी चोट के आगे के आकलन के लिए जल्द ही बेंगलुरू स्थित भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जा सकते हैं क्योंकि उन्हें भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में ‘टीम के साथ यात्रा नहीं करने वाले रिजर्व खिलाड़ी’ के रूप में रखा गया है. जायसवाल की अनुपस्थिति किसी भी तरह से मुंबई की ताकत को कम नहीं करती हैं.

मुंबई के पास स्टार खिलाड़ियों की फौज

यह मुकाबला पिछले साल के फाइनल की पुनरावृत्ति है जिसमें मुंबई ने विदर्भ को हराकर खिताब जीता था. मुंबई के पास रहाणे, सूर्यकुमार, शिवम दुबे और शार्दुल जैसे कई स्टार खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर मैच का रुख बदल सकते हैं. कुछ शानदार खिलाड़ियों की मौजूदगी से कहीं अधिक यह 42 बार की चैंपियन टीम का दृढ़ संकल्प है जो उसे एक अलग पहचान दिलाता है.

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी खिताब को पाएगा पाकिस्तान? बाबर आजम सबसे बड़ी उम्मीद, जानें टीम की ताकत-कमजोरी

शार्दुल और तनुष टीम के संकटमोचक

मौजूदा सत्र में कई मौकों पर मुंबई का शीर्ष क्रम विफल रहा लेकिन शार्दुल और तनुष कोटियान जैसे निचले क्रम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रयास करते हुए टीम को संकट से निकाला. हरियाणा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में भी मुंबई ने 113 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे लेकिन शम्स मुलानी और कोटियान ने आठवें विकेट के लिए 183 रन की साझेदारी करके मुंबई को जोरदार वापसी दिलाई. मुंबई को उम्मीद होगी कि नागपुर की पिच पर बड़े खिलाड़ी एक बार फिर बड़ी पारियां खेलते हुए नजर आएंगे क्योंकि यहां की पिच आमतौर पर बल्लेबाजी की अनुकूल होती है.

जबरदस्त फॉर्म में यश और करुण नायर

दूसरी ओर, विदर्भ के बल्लेबाजी अच्छी फॉर्म में हैं. यश राठौड़ (728 रन) सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में चौथे स्थान पर हैं. करुण नायर (591) और कप्तान अक्षय वाडकर (588) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है. विदर्भ को हालांकि सलामी बल्लेबाज अथर्व तायडे और ध्रुव शौरी से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को मिली राहत! ओपनिंग मैच से पहले फिट हुआ खतरनाक बॉलर

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

मुंबई: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, अमोघ भटकल, सूर्यकुमार यादव, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, आकाश आनंद, हार्दिक तमोरे, सूर्यांश शेडगे, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुष कोटियान, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डियास, अथर्व अंकोलेकर और हर्ष तन्ना.

विदर्भ: अक्षय वाडकर (कप्तान), अथर्व तायडे, अमन मोखादे, यश राठौड़, हर्ष दुबे, अक्षय कर्णेवार, यश कदम, अक्षय वखारे, आदित्य ठाकरे, दर्शन नालकंडे, नचिकेत भूट, सिद्धेश वाथ, यश ठाकुर, दानिश मालेवार, पार्थ रेखाडे, करुण नायर और ध्रुव शौरी.

Trending news