जहीर खान ने चुने दुनिया के 5 बेस्ट गेंदबाज, जसप्रीत बुमराह को लिस्ट से बाहर कर सभी को किया हैरान
Advertisement
trendingNow12649191

जहीर खान ने चुने दुनिया के 5 बेस्ट गेंदबाज, जसप्रीत बुमराह को लिस्ट से बाहर कर सभी को किया हैरान

5 Best Bowlers in World: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने दुनिया के टॉप-5 वनडे बॉलर्स की लिस्ट तैयार की है. महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाले जहीर ने इसमें कई चौंकाने वाले नामों को शामिल किया है.

जहीर खान ने चुने दुनिया के 5 बेस्ट गेंदबाज, जसप्रीत बुमराह को लिस्ट से बाहर कर सभी को किया हैरान

5 Best Bowlers in World: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने दुनिया के टॉप-5 वनडे बॉलर्स की लिस्ट तैयार की है. महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाले जहीर ने इसमें कई चौंकाने वाले नामों को शामिल किया है. जहीर ने वर्ल्ड कप जीत में अहम योगदान दिया था और 9 मैचों में 21 विकेट अपने नाम किए थे. उन्होंने टॉप-5 बॉलर्स की लिस्ट में भारत के तूफानी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को जगह नहीं दी है.

जहीर ने इन दिग्गजों को चुना

जहीर ने अक्टूबर 2000 से अगस्त 2012 तक खेले गए 200 वनडे मैचों में 282 बल्लेबाजों को आउट किया था. उन्होंने अपनी शीर्ष पांच वनडे गेंदबाजों की सूची में पाकिस्तान के वसीम अकरम, वकार यूनिस, ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा, श्रीलंका के चामिंडा वास और साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन को रखा है. उन्होंने किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज को लिस्ट में नहीं रखा है.

वसीम अकरम को रखा सबसे आगे

क्रिकबज के शो पर इन खिलाड़ियों के बारे में बोलते हुए जहीर ने कहा, ''मेरे आस-पास बहुत सारे अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज थे, जो वास्तव में अच्छा प्रभाव डाल रहे थे. वसीम अकरम स्पष्ट रूप से उन नामों में से एक हैं जो इस प्रारूप में प्रभावशाली थे. उनकी पास विविधता और यॉर्कर थी. राउंड द विकेट और ओवर द विकेट में कमाल के थे. उनके स्लो बॉल भी खतरनाक थे. इस फॉर्मेट में उनका काफी प्रभाव रहा." अकरम ने पाकिस्तान के लिए 356 मैच खेले और 502 विकेट लिए. वह वनडे इतिहास में 500 विकेटों का आंकड़ा पार करने वाले पहले गेंदबाज थे.

ये भी पढ़ें: ​धोनी का आखिरी IPL...क्या रिटायर होने वाले हैं माही? BCCI के पोस्ट ने मचाई सनसनी

ग्लेन मैक्ग्रा की जमकर तारीफ

जहीर ने आगे कहा, ''एक और नाम जिन्हें मैंने वास्तव में देखा था, वह ग्लेन मैक्ग्रा थे. उस सटीकता के साथ जो उनके पास थी, एक्शन में सरलता और नई गेंद के साथ वह अतिरिक्त उछाल और प्रभाव, यह कुछ ऐसा है जो उनके पूरे करियर में सभी प्रारूपों में उनके पास था.'' ग्लेन मैक्ग्रा ने 250 वनडे मैचों में 381 विकेट लिए थे.

वकार से सीखने की दी सलाह

जहीर ने मैक्ग्रा का जिक्र करने के बाद कहा, ''आइए वकार यूनिस के बारे में बात करते हैं. आप स्ट्राइक रेट के बारे में बात करते हैं; आप प्रभाव के बारे में बात करते हैं. यदि आप उनके आंकड़ों (262 वनडे में 416 विकेट) को भी देखते हैं, तो वे वहां तक ​​ही हैं. विशेष रूप से वनडे में 13 फाइफर्स (मैच में 5 या उससे अधिक विकेट) उन्होंने अपने पूरे करियर में लिए हैं. उनका प्रभाव शानदार था.  वह रन देने से नहीं डरते थे. यह वह मानसिकता है जो शायद आधुनिक युग के गेंदबाजों को भी लेनी चाहिए.''

ये भी पढ़ें: गुजरात ने तीन सीजन में पहली बार किया ये कमाल, यूपी पहले मैच में हारा, RCB नंबर-1

वास और स्टेन का प्रभाव

श्रीलंका के वास और स्टेन के बारे में बोलते हुए जहीर ने कहा, ''चमिंडा वास एक और गेंदबाज हैं जिनके बारे में मुझे लगता है कि उन्हें वहां तक ​​ही होना चाहिए. यदि आप देखते हैं तो नई गेंद के साथ उनका प्रभाव बहुत अधिक था.  उपमहाद्वीपीय परिस्थितियों में उस तरह की सटीकता रखना और चीजों को सरल रखना अहम था. स्थिरता के साथ नियंत्रण देने में बहुत प्रभावशाली थे. डेल स्टेन ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें हम सभी जानते हैं कि उनके तेज आउटस्विंगर्स का प्रभाव हमेशा से रहा है. वह बहुत तेजी से उस क्रीज से गुजरते थे और उनका प्रभाव पूरे समय बना रहता था.''

Trending news