IPL 2023: दिल्ली-गुजरात के बीच होने वाला मुकाबला होगा रद्द? सामने आया चौंकाने वाला अपडेट!
Advertisement
trendingNow11638966

IPL 2023: दिल्ली-गुजरात के बीच होने वाला मुकाबला होगा रद्द? सामने आया चौंकाने वाला अपडेट!

IPL 2023: आईपीएल 2023 के मंगलवार(4 अप्रैल) को होने वाले मैच में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने हैं. शाम में होने वाले इस मुकाबले से पहले फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है. 

IPL 2023: दिल्ली-गुजरात के बीच होने वाला मुकाबला होगा रद्द? सामने आया चौंकाने वाला अपडेट!

Rain in DC vs GT Match: आईपीएल के सातवें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने हैं. यह मैच 4 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है. एक तरफ दिल्ली की टीम इस सीजन में पहली जीत के मकसद से मैदान में उतरेगी तो वहीं, गुजरात टाइटंस के पहले मुकाबले में जीत के साथ ही हौसले बुलंद हैं. शाम में होने वाले इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों और उनके फैंस के लिए बेहद बुरी खबर सामने आई है. इस खबर को पढ़कर फैंस को झटका लगने वाला है.  

मैच से पहले आई बड़ी खबर 

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मंगलवार शाम होने वाले मुकाबले में बारिश खलल डाल सकती है. पिछले दो तीन दिनों से दिल्ली में रुक-रुककर बारिश हो रही है. ऐसे में इस मैच में भी बारिश होने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में रुक-रुककर बारिश होने की संभावना जताई गई है. ऐसे में अगर मैच के दौरान बारिश होती है, तो फैंस की उम्मीदों पर पानी फिरने वाला है. 

मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम

इस मैच के दौरान बारिश होने की पूरी संभावना है. अगर बारिश होती है तो यह साफ है की फैंस का मजा किरकिरा होने वाला है. मौसन विभाग के अनुसार के वक्त दिल्ली का तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. हालांकि, बारिश होने की संभावना 10 से 15 फीसदी जताई जा रही है. ऐसे में अब ये तो मैच के दौरान ही पता चलेगा कि मौसम कैसा रहने वाला है. 

गुजरात के सामने घरेलू मैदान की चुनौती 

बात करें, गुजरात टाइटंस की तो, भले ही टीम के पहला मैच जीतकर हौसले बुलंद हैं लेकिन दिल्ली कैपिटल्स को उसी के घर में हराना इतना आसान नहीं रहने वाला है. हालांकि, दिल्ली की टीम पिछले मैच में हार के बाद जीत की पटरी पर लौटने की पूरी कोशिश करेगी. इस मैच में खास बात यह भी है कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए टीम के नियमित कप्तान ऋषभ पंत भी स्टेडियम में मौजूद रहने वाले हैं.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news